Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के बाड़ी रोड पर एक ट्रक ने आगरा से करौली माता के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार को टक्कर मार दी जिसमें 4 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के मधुनगर कॉलोनी के रहने वाले एक ही परिवार के 8 लोग कार में सवार होकर करौली के कैलादेवी माता के दर्शन करने जा रहे थे.


नेशनल हाईवे 11-बी धौलपुर के बाड़ी रोड पर अचानक कार में सामने से आ रहे ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही कार ड्राइवर गुड्डू (40) सहित 3 श्रद्धालु विमला चौहान (70), सुमन (38), अंशु (8) की मौत हो गई. साथ ही 4 श्रद्धालु नन्दिनी शर्मा (38), आरिया (11), कनिका (14) और आयूष (9) हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए.


घटना स्थल पर मची चीख-पुकार
 ट्रक और कार की टक्कर होते ही चीख घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और एम्बुलेंस की सहायता से सभी को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को प्राथमिक उपचार देकर इलाज के लिए हायर सेन्टर रेफर कर दिया. पुलिस ने घटना की सूचना आगरा में स्थित पीड़ितों के परिजनों को दी.


ट्रक ड्राइवर फरार, मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कार और ट्रक को अपने कब्जे में लिया है. वहीं ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस मामला दर्ज कर हादसे की असल वजह की जांच में जुट गई है. पुलिस ने मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम की कार्यवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें:


Watch: राजस्थान के मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा की चुनौती- 'अगर मां का दूध पिया है तो पायलट साहब पर कार्रवाई करके बताओ'