Dholpur Weather News: राजस्थान (Rajasthan) का धौलपुर (Dholpur) शहर इन दिनों सूर्य की तपिश से धधक रहा है. जून माह की गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. सुबह से ही सूर्य देव अपने तेवरों में नजर आते हैं और दिन चढ़ते-चढ़ते गर्मी का असर भी बढ़ने लगे जाता है. तापमान इतना तेज है कि घरों की छतों पर रखी पानी की टंकियों का पानी उबल रहा है, जिससे गृहणियों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सूरज की तपिश और लू के थपेड़ों ने जनजीवन काफी प्रभावित हो रही है.


धौलपुर में गर्मी ने बीते एक माह से लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. इस गर्मी में आमजन ही नहीं पशु-पक्षियों का भी बुरा हाल बना हुआ है. शहर में सूने पड़े बाजार पड़ रही भीषण गर्मी का जीता जागता उदाहरण है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार का अधिकतम तापमान 45 डिग्री दर्ज किया गया है. इस भीषण गर्मी के चलते दोपहर 12 बजते-बजते सड़कों पर सन्नाटा सा पसरना शुरू हो जाता है.


जरूरी काम होने पर ही घर से निकल रहे हैं लोग


गर्मी का प्रकोप इतना है कि अक्सर बाजारों में रहने वाली भीड़ भी नदारद है. बाजार सूने नजर आ रहे हैं. लोग जरूरी काम से ही घर से बाहर निकल रहे हैं. धूप से बचने के लिए लोग तौलिया, स्कार्फ और टोपी का सहारा लेने के साथ ही गर्मी से बचने के लिए ठंडे पेय पदार्थों पीते हुए दिख रहे हैं. जिले में पड़ रही भीषण गर्मी से हालात यह है कि लोगों को नहीं रात में और न ही दिन में सुकून मिल रहा है. बढ़ते तापमान के आगे कूलर-पंखे भी नाकाफी साबित हो रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


राजस्थान में 12 जून से शुरू हो रही है ‘इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना’, सभी बेरोजगारों को मिलेगा काम


Beawar Crime: दो बेटियां होने पर पति और ससुराल वालों ने बहू को घर से निकाला, इतना पीटा की टूट गई हड्डियां