Karanpur Election: राजस्थान की सियासत में इन दिनों करणपुर विधानसभा सीट और उसपर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुरेंद्रपाल सिंह टीटी का खूब जिक्र हो रहा है. दरअसल इस करणपुर सीट पर राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के महीने भर बाद यानी आज मतदान हो रहा है. ये तो हुई करणपुर सीट के चर्चा में रहने की वजह. अब बताते हैं आखिर इस सीट पर चुनाव लड़ने वाले बीजेपी के उम्मीदवार क्यों चर्चा में हैं.
आखिर टीटी को लेकर क्यों छिड़ी है राजस्थान की सियासत में रार?
दरअसल बीजेपी ने सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को करणपुर से उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के चलते करणपुर में चुनाव रद्द हो गया था. अब यहां मतदान हो रहा है और काउंटिंग छोड़िए बीजेपी ने वोटिंग से पहले ही अपने करणपुर उम्मीदवार टीटी को राजस्थान मंत्रिपरिषद में जगह देते हुए मंत्री बना दिया है. राजस्थान की सियासत में रार इसी बात को लेकर है.
बीजेपी के सुरेंद्रपाल सिंह टीटी ने कांग्रेस के आरोपों का दिया ये जवाब
कांग्रेस पार्टी का कहना है कि बीजेपी ने ऐसा इसलिए किया है ताकि वो करणपुर सीट जीत सकें. हालांकि इस सीट पर जीत या हार का सत्तारूढ़ और विपक्ष किसी भी पार्टी पर कोई असर नहीं होने वाला है, लेकिन लड़ाई प्रतिष्ठा की है तो सियासी पारा चढ़ा हुआ है. वहीं मतदान के दिन सुरेंद्रपाल सिंह टीटी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया और इस विवाद पर तसल्ली से जवाब भी दिया.
'मैं तो पहले भी भैरो और वसुंधरा सरकार में रहा हूं मंत्री, नहीं है नई बात'
टीटी का कहना है मुख्यमंत्री के पास ये विशेषाधिकार है कि वो छह महीने के लिए किसी को भी शपथ दिला सकते हैं. उन्होंने कहा कि उनका मंत्रिमंडल में शामिल होना इलाके के लिए गौरव की बात है. मंत्रिमंडल में शामिल होने से ये निश्चित है कि इस इलाके में विकास की गंगा बहेगी. टीटी का कहना है कि वो भैरोसिंह सरकार में राज्य मंत्री रहे, वसुंधरा राजे सरकार में भी दो बार मंत्री रहे, ऐसे में मंत्री बनाया जाना कोई नई बात नहीं है. ये इलाके के लिए गौरव की बात है.
रूपेंद्र हैं कांग्रेस उम्मीदवार, टीटी को मंत्री बनाए जाने पर फिर किया वार
वहीं कांग्रेस पार्टी ने पूर्व विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के बेटे रूपेंद्र कुन्नर को ही इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. रूपेंद्र कुन्नर ने भी शुक्रवार की सुबह करणपुर में मतदान किया और फिर एक बार बीजेपी उम्मीदवार टीटी पर हमला बोला. उन्होंने चुनाव के नतीजों से पहले ही टीटी को मंत्री बनाए जाने के फैसले को जनता का अपमान बताया. मालूम हो कि करणपुर सीट पर 8 जनवरी को मतगणना होनी है.