एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Elections: 2023: ईडी की कार्रवाई के बाद किरोड़ी लाल मीणा पर भड़के कांग्रेस नेता खोड़निया, कहा- 'करेंगे 500 करोड़ का दावा'
Rajasthan Elections: 2023: उदयपुर शहर विधानसभा सीट से आगामी चुनाव के लिए दावेदारी कर रहे हैं, कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया के घर हुई प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के बाद आज खोड़निया उदयपुर पहुंचे.
उदयपुर शहर विधानसभा सीट से आगामी चुनाव के लिए दावेदारी कर रहे हैं, कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया के घर हुई प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के बाद आज खोड़निया उदयपुर पहुंचे. उन्होंने ईडी की कार्रवाई के बारे में बताते हुए कहा कि उनके जो सवाल थे उसके बारे में उनको संतुष्ट किया. साथ ही दिनेश खोड़निया ने किरोड़ी लाल मीणा द्वारा लगाए गए आरोप पर कहा कि उनके खिलाफ 500 करोड़ रुपए का मानहानि का दावा करने जा रहा हूं. जानिए ने क्या कहा
यह कहा खोड़निया ने ?
खोड़निया ने कहा ''ईडी मेरे घर पर आई थी और उन्होंने सर्च किया, जिसका मैंने पूरा सहयोग किया है. उनके मन में जो बातें थी वह पूछी. हमारे घर के और बिजनेस संबंधित दस्तावेज थे वह उपलब्ध करवाए. उनके मन में आशंका थी कि बाबूलाल कटरा का अपॉइंटमेंट मैंने करवाया है. उनका अपॉइंटमेंट संभाग के सभी पदाधिकारी और समाज के लोगों द्वारा हुआ. कई तरह की सिफारिश आती है वैसे यह भी हुई थी. बाबूलाल कटरा हमारे संभाग से जनजाति समाज से निकले हुए व्यक्ति हैं. उदयपुर संभाग से पहले भी आरपीएससी मेंबर बनते रहे हैं.''
खोड़निया ने कहा ''राजनीति में कुछ मर्यादा होती है. आचार संहिता लग गई है. 15 दिन बाद चुनाव होने वाले हैं. जो समय उन्होंने चुना वह गलत था. इसके पीछे मंशा दिखती है कि राजनीतिक लाभ लेने के लिए उन्होंने यह किया, लेकिन उदयपुर संभाग की जनता जानती है कि मेरे द्वारा इस प्रकार का कोई विषय हो ही नहीं सकता.''
खोड़निया ने आरोप लगाया'' किरोड़ी लाल मीणा राजनीति के अंदर सारी मर्यादाएं तोड़ चुके हैं. वह एक सीनियर सांसद हैं. हर दो-तीन दिन में धरने पर बैठ जाते हैं. मर्जी आए उस पर आरोप लगा देते हैं. सुबह उठते हैं और ईडी और इनकम टैक्स को कागज दे आते हैं, लेकिन जब डिपार्टमेंट ढूंढते हैं तो वह गायब हो जाते हैं. मैं तो देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से भी कहूंगा कि किरोड़ी लाल मीणा ने 5 साल में कितनी शिकायत है कि, कितनी शिकायतों के अंदर वह बयान देने आए और कितनी शिकायतों के अंदर मेल मिलाप किया. उसकी जांच होनी चाहिए.''
मैं किरोड़ी लाल मीणा को फोन भी कर रहा हूं, लेकिन वह रिसीव ही नहीं कर रहे हैं. मैं कल उनसे जयपुर में मिलने की कोशिश करूंगा. मिलते हैं तो ठीक नहीं तो वकील के मार्फत मेरी जो छवि धूमिल की है, मेरे परिवार और दोस्तों को जो परेशान किया है. उसके लिए 500 करोड़ का मानहानि का दावा करने जा रहा हूं, ताकि किसी के ऊपर झूठा बयान देने से पहले सोचे.
वह सवाई माधोपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. मैं उनके खिलाफ वहां जाकर अकेला कैंपेनिंग करूंगा. मैं और मेरे कार्यकर्ता डरने वाले नहीं है. सवाई माधोपुर के अंदर किरोड़ी लाल मीणा अपनी जमानत भी नहीं बचा पाएगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
क्रिकेट
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement