Rajasthan News: भरतपुर (Bharatpur) जिला कलेक्ट्रेट, राजस्थान के सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में संभागायुक्त सांवरमल वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव, जिला कलेक्टर आलोक रंजन, एसपी श्याम सिंह समेत पुलिस के आला अधिकारी मौजूद थे. इस अवसर पर संभागीय आयुक्त ने कहा कि भरतपुर जिले में शांति, सद्भाव और भाईचारे की संस्कृति है. यहां लोग आपस में मिलजुल कर रहते हैं.
संभागीय आयुक्त ने कहा कि आज के समय में सोशल मीडिया पर हजारों हस्तलेखन और लाखों दर्शक हैं. इसलिए ऐसी सांप्रदायिक घटनाओं को बढ़ावा देने वाले संदेशों पर नजर रखने में हम सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है जिसे हमें निर्वहन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मीडिया जगत शांति और सद्भाव बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म हमें आपस में दुश्मनी रखना नहीं सिखाता. सभी धर्म भाईचारे और शांति का संदेश देते हैं. हम सभी को मिलकर पुलिस विभाग का सहयोग करना चाहिये. इससे समाज के अपराध जगत से जुड़े हुये लोगों को शांतिपूर्वक रहने के लिये जागरूक कर समाज की मुख्य धारा से जोडें और इसके लिए हमें अपनी जिम्मेदारी तय करनी होगी.
आईजी पुलिस ने क्या कहा
पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि मेवात क्षेत्र में टटलूबाजों द्वारा सोने की ईंट एवं ऑनलाईन के माध्यम से लालच देकर ठगी के धंधे के लिए हम सब जिम्मेदार हैं. इसमें ठगी के वह लोग शिकार होते हैं जिनके मन में लालच होता है. उन्होंने सदस्यों से घर-घर जाकर जागरूकता लाने का प्रयास करने का आग्रह किया ताकि समस्या का समाधान हो सके. उन्होंने कहा कि अपराध पुलिस से नहीं बल्कि जनता की सतर्कता से रुकते हैं.
पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि दुनिया में कहीं भी पुलिस की ऐसी व्यवस्था नहीं है कि एक पुलिस कांस्टेबल को एक आदमी के साथ तैनात किया जाए. समाज के जिम्मेदार लोगों के सहयोग से ही पुलिस अपराध को नियंत्रित कर सकती है. पुलिस की आंख-कान समाज के जिम्मेदार लोग होते हैं जो पुलिस को सूचना देते हैं. आने वाले दिनों में काफी त्यौहार आने वाले है रक्षाबंधन ,मोहर्रम ,स्वाधीनता दिवस ,जन्माष्टमी और साथ ही छात्र संघ के चुनाव भी इसी महीने में होने है. किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें, अगर आपकी नजर में ऐसी कोई बात आती है तो पुलिस को इसकी सूचना दें.
मोहर्रम को देखते हुये किया फ्लैग मार्च
कल 9 तारीख को मुहर्रम के दिन निकलने वाले ताजिया को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च में पुलिस अधिकारियों के साथ उपखण्ड मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह परमार व पुलिस बल के साथ पुलिस बल ने कुम्हेर गेट होते हुए कुम्हेर गेट, नमक कटरा, गोवर्धन गेट, गोपालगढ़, मथुरागेट, गंगा मंदिर, लक्ष्मण मंदिर तक फ्लैग मार्च निकाला. ताजिया मार्ग पर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.
यह भी पढ़ेंः