Rajasthan Politics: राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में पिछले दो सप्ताह से चल रहे पुलवामा वीरांगनाओं के धरने के दौरान पुलिस की बदसलूकी से प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. इस बीच बीजेपी सांसद किरोडी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) के साथ हुई धक्कामुखी का मामला भी अब गरमाने लगा है. इसकी वजह अशोक गहलोत सरकार में संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) का विधान सभा में दिए बयान है.


ऐसा क्या बोल गए धारीवाल? 


शांति धारीवाल ने कहा था कि किरोडी लाल मीणा जिस प्रकार का काम करते हैं, वह आतंकी जैसा कृत्य है. इस बयान के बाद अब धारीवाल विपक्ष समेत अपनी ही पार्टी के नेताओं के निशाने पर भी आ गए हैं. इस बयान के बाद से धारीवाल की ही पार्टी के विधायक ही उनके खिलाफ हो गए हैं. जोधपुर के ओसिया से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा (Divya Maderna) ने अपनी ही सरकार के मंत्री के बयान का विरोध जताया है.


दिव्या मदेरणा ने की निंदा 


दिव्या मदेरणा ने ट्वीट करते हुए शांति धारीवाल को निशाने पर लिया है और उनके बयानों की निंदा की है. उन्होंने खुलकर किरोड़ी लाल मीणा का समर्थन करते हुए कहा, 'हो सकता है कि नौकरी देना उचित न हो किरोडी लाल मीणा की मांग सही ना हो, लेकिन पुलिस ने जिस तरह से उनके साथ बर्ताव किया है, उसे किसी भी रूप में जायज नहीं ठहराया जा सकता है.' 






'आतंकी की उपाधि देना उचित नहीं'


मदेरणा ने आगे लिखा, 'मैं शांति धारीवाल जी के बयान की कड़े शब्दों में निंदा करती हूं. सार्वजनिक जीवन में हमारे राजनीतिक विचारधारा अलग हैं. मनभेद और मतभेद दोनों हो सकते हैं, लेकिन किसी जनप्रतिनिधि को ऐसे आतंकी के समान उपाधि देना लोकतंत्र में विश्वास रखने वालों के लिए यह तुच्छ उदाहरण पेश किया है. मुख्यमंत्री जी का शहीद के परिवार से बाहर नौकरी नहीं देना एक उचित कदम है. लेकिन क्या पुलिस के द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार को छुपाने के लिए शांति धारीवाल द्वारा किरोड़ी लाल जी को आतंकी सामान उपाधि देना क्या उचित है?'


मुखर अंदाज के लिए मशहूर हैं मदेरणा


ओसिया से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा आम लोगों व राजनीतिक क्षेत्र में अलग ही पहचान रखती हैं. किसी भी गलत बात को गलत कहने का दम रखती हैं. चाहे वो गलत बात उनकी ही पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता या मंत्री ने कही हो. अपने मुखर अंदाज की पहचान रखती हैं. पुलिस व प्रशासन की कार्यशैली को लेकर पहले भी कई बार दिव्या मदेरणा अपनी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सवाल खड़े कर चुकी हैं.


ये भी पढ़ें


Lokendra Singh Kalvi: करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी का हार्ट अटैक से निधन, पैतृक गांव में आज होगा अंतिम संस्कार