जोधपुर जिले में ओसियां चिरई गांव में हुए सामूहिक हत्याकांड से लोगों मे डर का माहौल बनता जा रहा है.विपक्ष लगातार प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रहा है. किन अब ओसिया से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर बयान दिया है.
दिव्या मदेरणा ने कहा कि मैं क्या बताऊं मैं तो खुद ही सुरक्षित नहीं हूं. मुझ पर पुलिस सुरक्षा में हमला हो जाता है. मुझ पर हमला करने वाले आरोपी को आज तक पकड़ा नहीं गया है. उन्होंने कहा कि जोधपुर के ओसियां विधानसभा क्षेत्र में हुए रूह कांप देने वाले हत्याकांड ने सभी को झंकझोर कर रख दिया है. जब में खुद सुरक्षित नहीं हूं.
'पुलिस सुरक्षा के बीच मुझ पर हो जाता है हमला'
पुलिस सुरक्षा के बीच हमला हुआ. वहीं मुझ पर हमला हो जाता है. वो अपराधी पकड़े नहीं गए. दिव्या मदेरणा ने कहा कि विधानसभा में सवाल करने वाली थी लेकिन मुझे बोलने नहीं दिया गया.
दिव्या मदेरणा ने कहा कि विधानसभा में संगठित अपराधों को लेकर हम भी लेकर आए और दूसरे दिन ऐसी घटना हो जाती है तो सवाल उठाना लाजमी है. एक ही परिवार के 4 लोगों में एक 6 महीने की मासूम बच्ची है. हत्यारे ने कुल्हाड़ी से नींद में सोए हुए परिवार को मौत के घाट उतार दिया. इस बेहरमी से हुए हत्याकांड ने हम सब को हिला कर रख दिया है.
कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं.उन्होंने कहा कि आईजी साहब तो अपने आफिस में एसी कमरे में बैठे रहते हैं, मैं खुद मेरे मामले में उन्हीं से मिली थी. उन्होंने कुछ नहीं किया हमारे क्षेत्र के एसएचओ को हटा दिया. क्योंकि वो कुछ दिन पहले हुए श्याम पालीवाल की हत्या करने वालों को पकड़ रहे थे. मेरे केस में कुछ धाराएं नहीं लगाई मैंने उन्हीं को बोला था. यह धाराएं लगाओ उन्होंने नहीं लगाया ऐसे अधिकारी को तुरंत फील्ड से हटा देना चाहिए.
इसे भी पढ़ें: Rajasthan Fraud: 'सेना का अधिकारी हूं, किराए पर आपका मकान चाहिए', महिला को झांसे में लेकर अकाउंट से उड़ाए लाखों रुपये