Divya Mahipal Maderna Viral Video: जोधपुर के बालराव क्षेत्र में रिश्ते में दो भाइयों के बीच लंबे समय बिजली कनेक्शन को लेकर चल रहा विवाद इतना बढ़ गया कि डिस्कॉम विभाग को एक भाई के घर पर बिजली कनेक्शन लगाने के लिए पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा. इस विवाद के बीच ओसियां से कांग्रेस की पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा भी मौके पर पहुंच गई.


मौके पर मौजूद पुलिस की गाड़ी में बैठकर अधिकारीयो को फटकार लगाते हुए कहने लगी, "कान खोल कर सुन लेना किसी भी गांव या किस के घर जाओगे वहां मुझे मौजूद पाओगे." इस कहानी के पीछे की कहानी इनसाइड स्टोरी क्या है आप भी जानिए. कैसे पाशा पड़ा उल्टा.






वायरल वीडियो में पुलिस को लगाई फटकार
जोधपुर के ओसियां से कांग्रेस की पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा अपने दबंग अंदाज के लिए हमेशा ही मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती है. आज एक बार फिर चर्चा में है.


पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाने के कुछ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे है. वीडियो में मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा से समझाइस करते दिख रहे हैं .लेकिन अपने दबंग अंदाज में पुलिस अधिकारी को यह कहती नजर आ रही है कि मैंने आपके एएसआई से बात कर ली, उसने मुझसे बदतमीजी की है. 






'वहां मैं मौजूद मिलुंगी'
दिव्या मदेरणा ने कहा ''मैंने उनको कहा था कि में बलरवा के लिए रवाना हो जाऊंगी. में 1 घंटे में पहुंच जाऊंगी. इसलिए में यहां पहुंची हूं. हम आपसे कोई बात नहीं करेंगे. आप यहां पर जिसको लेने के लिए आए हैं. आप मुझे लेकर चलिए में आपके कमिश्नर से बात करूंगी. आप जिसको लेने आए हो ना मुझे लेकर चलो और अपने कान खोलकर सुन लेना जब-जब गांव या किसान के घर पर जाओगे वहां मैं मौजूद मिलुंगी. जब मौके पर JEN है ही नहीं तो हम किसी से बात करें और यहां पर कोई लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ा हुआ ही नहीं है तो इतना भारी पुलिस बल यहां पर क्यों पहुंचा आप मुझे लेकर चलिए.''


बिजली कनेक्शन लगाने गए तो हो गया हंगामा 
डिस्कॉम विभाग के एईएन रामेश्वर देवड़ा ने बताया कि हम लोग किसान खेताराम के घर पर बिजली का कनेक्शन जोड़ने गए थे. यहां पहुंचे तो खेताराम के रिश्ते में भाई अर्जुन राम बिजली का कनेक्शन लगाने नहीं दे रहे थे. 4 दिन पहले भी हमने कनेक्शन लगाया था तो अर्जुन राम ने उसे तोड़ दिया. आज हम फिर से मौके पर पहुंचे तो वहां पर अर्जुन राम झगड़ा करने लगा. हमने पुलिस को सूचना देकर पुलिस को मौके पर बुलाया. उसके बाद पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा भी मौके पर आ गई. 


रामेश्वर देवड़ा ने कहा कि हम लोगों पर झूठे आरोप लगने लगी कि हम किसानों का कनेक्शन काटने आए हैं. ऐसा कुछ भी नहीं है क्योंकि राजस्थान सरकार के द्वारा एक लाइन में लिखित आदेश जारी हो चुका है कि किसी का भी कितना भी भुगतान बाकी हो उसका बिजली का कनेक्शन नहीं काटा जाएगा. हम तो पहली बार देख रहे हैं कि हम किसान के घर में रोशनी करने पहुंचे. उसके विरोध में किसान नेता की छवि रखने वाले नेता झूठ का सहारा लेकर हम लोगो को परेशान कर रहे है.


कुछ घंटे बाद ही काट दी बिजली कनेक्शन
किसान खेताराम ने बताया कि मेरे खेत और घर का कनेक्शन करीब 15-20 साल पुराना है. 2022 में अर्जुन राम ने मेरा कनेक्शन तोड़ दिया था. मैंने बिजली घर में कई बार एप्लीकेशन देकर बिजली का कनेक्शन जुड़वाने के लिए बात की अभी चार-पांच दिन पहले डिस्कॉम विभाग से कर्मचारी आए. उन्होंने मेरे यहां पर बिजली कनेक्शन फिर से जोड़ दिया. सुबह अर्जुन राम ने फिर से कनेक्शन तोड़ दिया. 


आज फिर डिस्कॉम विभाग से एईएन जेईएन सहित कर्मचारी कनेक्शन के लिए पहुंचे. तो अर्जुनराम और उसके परिवार वाले झगड़ा करने लगे उसे दौरान पुलिस को मौके पर बुलाया गया. इस बीच पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा मौके पर पहुंच गई. किसान के घर मे बिजली कनेक्शन लगाने का विरोध करने लगी


विधायक ने दी झूठ और सच जानने की सलाह
ओसिया से बीजेपी के विधायक भैराराम सियोल ने इस घटना के बाद वीडियो संदेश जारी कर पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा को झूठ और सच को समझने की सलाह दे डाली कहा कि किसान के घर में रोशनी हो वो जरूरी है. आप एक महिला व पूर्व विधायक है. आपको पूरी बात को पता करने के बाद ही हंगामा करना चाहिए. आप जैसे लोग झूठे लोगों का साथ देंगे तो ग्रामीण और किसने का हित कैसे होगा.


ये भी पढ़ें: बांसवाड़ा सीट पर 3 बजे तक नहीं पहुंचे पूर्व मंत्री अर्जुन बामनिया, अरविंद डामोर ने भरा पर्चा