Diwali 2022: ऑनलाइन खरीदारी से कोटा के बाजारों में आएगी 35 फीसद की गिरावट! क्या कहते हैं व्यापारी
Rajasthan News: देश में दीपावली के त्योहार को लेकर बाजारों में रौनक देखी जा रही है. हालांकि इस बीच बाजारों पर ऑनलाइन खरीद का असर देखा जा सकता है.
Kota News: दीपावली पर बाजार गुलजार हो रहे हैं. सजावट हो रही है, रंगीन रोशनियों से बाजार अपनी आभा बिखेर रहे हैं. कोविड के दो साल बाद बाजार में एक बार फिर से रौनक लौटने का अंदेशा लगाया जा रहा है. धनतेरस (Dhanteras) पर बाजार में धन बरसेगा या बाजार कम उछाल मारेगा ये कहना तो मुश्किल होगा, लेकिन ये सही है कि ऑनलाइन खरीदारी ने बाजार में बैठे व्यापारियों की कमर तोड़ दी है. उसका मूल कारण ऑफरों की भरमार है, जो हर पल बदल रहे हैं. ग्राहक दुकान तक नहीं पहुंच पा रहा है. जिस कारण व्यापारियों में मायूसी छाई हुई है. व्यापारियों और उनके संगठनों से बात करने पर पता चला कि करीब 35 प्रतिशत बाजार पर ऑनलाइन खरीद का असर देखा जा सकता है, लेकिन फिर भी इस बार बाजार में खरीदारी की उम्मीद है.
क्या कहा कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव
कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि ऑनलाइन खरीद ने व्यापारियों के व्यापार पर गहरा असर डाला है. हर बार दीपावली पर करीब 3 हजार करोड़ के आसपास का व्यापार हुआ करता था जो इस बार दो हजार करोड़ होने का अनुमान लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आए दिन आ रहे ऑनलाइन ऑफर के कारण लोग घर बैठे ही खरीदारी कर लेते हैं, जबकि वहां क्वालिटी का ध्यान नहीं रखा जाता. वस्तु को वापस करने में भी कई दिन लग जाते हैं और आपसी समन्वय का भाव नहीं रहता. उन्होंने कहा कि कोटा में वैसे भी कोचिंग स्टूडेंट के दिवाली की छुट्टियों में जाने से व्यापार पर असर पडता है. करीब दो लाख बच्चे अपने घर चले जाते हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों द्वारा ही खरीद की जाती है.
Udaipur News: क्रिकेट प्रेमियों के लिए गुड न्यूज़! अब बड़े पर्दे पर ले सकेंगे T-20 मैच का मजा, ये है टिकट की कीमत
व्यापारियों ने बताया कि वैसे तो ऑनलाइन हर वस्तु खरीदी जा रही है, लेकिन सबसे अधिक कोई चीज ऑनलाइन खरीदी जा रही है तो वह है, रेडीमेड ऑन इलेक्ट्रॉनिक आइटम. इसके साथ ही शूज, घरेलू आइटम, सजावट का सामान, फर्नीचर, खाने पीने का सामान भी ऑनलाइन ज्यादा खरीदने में आ रहा है.
20 करोड़ का होगा कारोबार
फेडरेशन ऑफ टीवी सेंटर के संरक्षक सत्य नारायण गुप्ता ने बताया कि कोटा में इस बार इलेक्ट्रॉनिक बाजार में उछाल तो है, लेकिन पहले की अपेक्षा कम है. कोविड के बाद जिस तरह से बाजार में उछाल आया है. उससे व्यापारियों में संतोष है, लेकिन कहीं ना कहीं ऑन लाइन खरीदारी ने व्यापार पर विपरीत प्रभाव डाला है. इस बार कोटा संभाग में 20 करोड रुपये के कारोबार का अनुमान त्यौहारी सीजन में लगाया जा रहा है.
कोटा सर्राफा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र गोयल ने बताया कि दो साल कोविड के बाद अब बेहतर स्थिति है, धनतेरस पर जमकर खरीद होने का अनुमान है, कोटा में इस बार पहले के मुकाबले 25 प्रतिशत बाजार अच्छा रहने की उम्मीद है, जिसमें सबसे अधिक चांदी के सिक्के, चांदी की गणेश जी और लक्ष्मी जी की प्रतिमाएं. चांदी के आइटम पहली पसंद होंगे. इसके साथ ही सोने की आभूषण, सोने के सिक्के, भगवान की मूर्तियों की खरीद होगी.