Happy Diwali 2022: आप अगर इस बार दीपावली मनाने अपने घर ट्रेन से जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. दीपावली पर ट्रेन में सफर करते वक्त अपने साथ पटाखे बिल्कुल ना ले जाएं. वरना रेलवे आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकता है. रेलवे द्वारा यात्रियों को ट्रेनों में ज्वलनशील पदार्थ और पटाखे लेकर यात्रा नहीं करने के संबंध में चेतावनी जारी की गई है.


रेल प्रशासन का कहना है कि सुख-समृद्धि और खुशियों भरे दिवाली" href="https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-news-cricket-will-be-seen-on-the-big-screen-in-many-cities-starts-with-india-pakistan-match-ann-2243145" data-type="interlinkingkeywords">दीपावली पर यात्री इस तरह के नियमों का उल्लंघन कतई ना करें, जिससे रंग में भंग पड़ने की कोई आशंका हो. ट्रेन और रेल परिसर में पटाखे या ज्वलनशील पदार्थ ले जाने अथवा उनके उपयोग से जाने-अनजाने में कोई भी दुर्घटना का शिकार हो सकता है. 


पटाखे लेकर सफर करने से खतरा


इस संबंध में डीआरएम गीतिका पांडेय का कहना है कि ट्रेनों में पटाखे लेकर सफर करना खतरे से खाली नहीं होता. इससे कहीं भी कुछ भी अनहोनी संभव है. ऐसे में रेलवे की सुरक्षा एजेंसियां भी पूरी तरह से सतर्क है और आशंका होने पर स्टेशनों पर यात्रियों के सामान की जांच भी की जा सकती है. उन्होंने बताया कि ट्रेनों में ज्वलनशील पदार्थ लेकर चलने पर सख्त कार्रवाई का प्रावधान है मगर स्वयं यात्रियों को भी खुद इस संबंध में जागरूक रहना होगा. 


रेलवे ने सहयोग की अपील की


रेल यात्रा के दौरान ज्वलनशील पदार्थ और विस्फोटक पदार्थों के साथ यात्रा करना ना सिर्फ जानलेवा है, बल्कि यह एक दंडनीय अपराध भी है. वहीं इसे रोकने के लिए रेल प्रशासन समय-समय पर विशेष अभियान चला रहा है. विशेषकर त्योहारों और भीड़भाड़ के दौरान आरपीएफ-जीआरपी द्वारा स्टेशनों में सघन जांच भी की जाती है.


रेलवे बोर्ड द्वारा आगजनी से बचाव के उपायों और सावधानियों के साथ इस संबंध में सभी जोनल मुख्यालयों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए. साथ ही रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे रेल प्रशासन के साथ सुरक्षित यात्रा में सहयोग करें और ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा ना करें.


Udaipur News: क्रिकेट प्रेमियों के लिए गुड न्यूज़! अब बड़े पर्दे पर ले सकेंगे T-20 मैच का मजा, ये है टिकट की कीमत