Diwali Rama-Shyama 2022: राजस्थान (Rajasthan) के पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह (Vishvendra Singh) ने भरतपुर (Bharatpur) के सर्किट हाउस (Circuit House) में दीपावली (Deepawali) की रामा-श्यामा के अवसर पर कहा कि कुछ दिन से नवयुवकों में सहनशीलता कम देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि नवयुवकों में सहनशीलता की कमी के कारण गांव-गांव में झगडे़ बढ़ रहे हैं. साथ ही मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने झगड़ों की आशंका को देखते हुए शराब की दुकानों को 4 बजे बंद करने के निर्देश दिए हैं.




 

पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने अपील करते हुए कहा, "युवा मेहनत और शौक-मौज करें, लेकिन लिमिट में रहकर करें. उन्होंने कहा कि युवा कमाना भी सीखें और अपने खर्चे कम करें. अपने पैरों पर खड़े हों, दीपावली पर यही संदेश युवाओं को दे रहा हूं." आपको बता दें कि राजस्थान सरकार में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह की ओर से सर्किट हाउस में दीपावली की रामा-श्यामा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भारी संख्या में भरतपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्र के लोग पहुंचे. लोगों ने मंत्री विश्वेन्द्र सिंह का माला पहनकर और मिठाई खिला कर स्वागत किया.

 


 

मंत्री ने राज्य सरकार की तरफ से लोगों की दी दीपावली की शुभकामना

साथ ही भरतपुर शहर के कई गणमान्य लोगों ने पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह को सर्किट हाउस पहुंचकर दीपावली की बधाई दी. दीपावली पर रामा-श्यामा कार्यक्रम लगभग दो घंटे तक चला, इस दौरान लोगों के आने-जाने का सिलसिला चलता रहा. इस मौके पर राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने प्रदेश और जिला की जनता को अपनी तरफ से राजस्थान सरकार की तरफ से दीपावली की शुभकामनाएं दीं.