Happy Diwali 2023: दुनियाभर में आज दीपावली का त्योहार मनाया जा रहा है. लोग नए कपड़े पहनकर घरों से निकल रहे हैं और एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर शुभकामनाएं दे रहे हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी प्रदेशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं. सीएम ने मीडिया से बात करते हुए लोगों को बधाई दी है. राजस्थान को नंबर वन लाने की बात भी कही.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "प्रदेशवासियों के लिए ये दीपावली बहुत शुभ हो और प्रदेश में प्यार भाईचारा बना रहे ऐसी मेरी शुभकामनाएं हैं. ये दीपावली चुनाव के मौके पर आई है तो ये हमारे लिए संकल्प वाली दिवाली है... राजस्थान नंबर 1 की श्रेणी में आए हम ये संकल्प लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं."
राजस्थान में कांग्रेस के 7 संकल्प
सीएम ने अपने एक अकाउंट पर पोस्ट के कैप्शन में लिखा- 'दीपावली के शुभ अवसर पर कांग्रेस के 7 गारंटी के साथ नंबर 1 राजस्थान बनाने के लिए ये 7 संकल्प लिए गए.
1- यह दिवाली है राजस्थान को नंबर 1 बनाने का संकल्प लेने की.
2- यह दिवाली राजस्थान को महंगाई से राहत दिलाने के संकल्प को मजबूत करने की है.
3- यह दीन-दुखियों, दीन-दुखियों और रोगियों की सेवा के संकल्प को आगे बढ़ाने वाली दीपावली है.
4- यह हमारे युवाओं के लिए अच्छी शिक्षा का संकल्प लेने की दिवाली है.
5- ये हमारे घर की लक्ष्मी माताओं-बहनों के सम्मान की गारंटी देने वाली दिवाली है.
6- यह हमारे किसानों की समृद्धि बढ़ाने का संकल्प लेने वाली दिवाली है.
7- यह हमारे कर्मचारियों के भविष्य की सुरक्षा को मजबूत करने की दिवाली है.
ये भी पढ़ें: Diwali 2023: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने दीं दिवाली की शुभकामनाएं, बोले- 'लोकल के लिए वोकल होना देश...'