Diwali 2023: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने दीं दिवाली की शुभकामनाएं, बोले- 'लोकल के लिए वोकल होना देश...'
Happy Diwali 2023: लोकसभा स्पीकर बिरला ने कोटा के महावीर नगर सर्किल पर सड़क किनारे दीपक, फूल माला और पूजन सामग्री सहित अन्य सामान बेच रहे लोगों से मिलकर उन्हें दिवाली की बधाई दी.
![Diwali 2023: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने दीं दिवाली की शुभकामनाएं, बोले- 'लोकल के लिए वोकल होना देश...' Diwali 2023 in India Lok Sabha Speaker Om Birla Wished Diwali to people in Kota Ann Diwali 2023: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने दीं दिवाली की शुभकामनाएं, बोले- 'लोकल के लिए वोकल होना देश...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/12/1ed5542e3290a5769cf54a7e482c72ca1699766083260658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: लोकसभा (Lok Sabha) अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) इन दिनों कोटा (Kota) में लोगों को घर पहुंचर दिवाली (Diwali) की शुभकामनाएं दे रहे हैं. दिवाली की राम-राम कर रहे हैं. उन्होंने महावीर नगर और टीचर्स कॉलोनी क्षेत्र में आमजन से भेंट कर उन्हेंदिवाली की राम-राम की और शुभकामनाएं दीं. इस दौरान उन्होंने दुकानों पर भारत में निर्मित उत्पादों की खरीद के प्रति लोगों के उत्साह को सराहा और कहा कि लोकल के लिए वोकल होना देश के लिए हित कर है.
स्पीकर बिरला ने महावीर नगर सर्किल पर सड़क किनारे दीपक, फूल माला, पूजन सामग्री सहित अन्य सामान बेच रहे लोगों से मिलकर उन्हेंदिवाली की बधाई दी. इसके बाद स्पीकर बिरला व्यापारियों और दुकानों पर खरीदारी कर रहे आम लोगों से मिले और उनसेदिवाली की राम-राम कर उन्हें भी त्यौहार की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान उन्होंने देखा कि लोग भारत में बने सामान और हस्तशिल्प उत्पादों के प्रति रूचि दिखा रहे हैं.
दिवाली की राम-राम चुनाव के लिहाज से भी अहम
स्पीकर बिरला ने स्थानीय उत्पादों की खरीद की सराहना की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज पूरे देश में स्थानीय उत्पादों के प्रति एक माहौल बना है. हम जितने अधिक स्थानीय उत्पाद खरीदेंगे, हमारे लघु, मध्यम और सूक्ष्म उद्योगों को उतना ही बढ़ावा मिलेगा. यह देश के लिए भी हितकर है. वहींदिवाली की राम-राम के दौरान लोगों और व्यापारियों ने स्पीकर बिरला का जोरदार स्वागत किया.
किसी ने उन्हें माला पहनाई तो किसी ने मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा करवाया. स्पीकर बिरला ने भी वरिष्ठजनों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. इसके साथ ही दिवाली की राम-राम राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिहाज से भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)