Udaipur Mahalaxmi Mandir News: राजस्थान सहित पूरे देश में रविवार (12 नवंबर) की दीपावली है. दीपावली पर बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है, कई जगहों पर इसका जश्न शुरू भी हो गया है. दीपावली पर पूरे देश के महालक्ष्मी के मंदिरों में विशेष पूजा की जाती है और इस दौरान भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है. दीपावली में उदयपुर शहर में स्थित महालक्ष्मी मंदिर की बात करें, तो यहां महालक्ष्मी की मूर्ति अलग और विशेष है. यहीं नहीं इस मौके पर 12 नवंबर को दीपावली के दिन यहां महालक्ष्मी मां को 15 लाख रुपये से ज्यादा का विशेष श्रृंगार किया जाएगा. 


महालक्ष्मी मंदिर उदयपुर शहर के ओल्ड सिटी के भट्टियानी चोहट्टा में स्तिथ है. महालक्ष्मी मंदिर का इतिहास 400 साल पुराना है. महाराणा जगत सिंह के शासन काल में यह मंदिर बनाया गया था. महालक्ष्मी मंदिर निर्माण का मुख्य उद्देश्य राज्य में प्रजा के वैभव और विस्तार के उद्देश्य से किया गया था. यहां स्थापित माताजी की मूर्ति भी विशेष है. हाथी सूंड द्वारा जल कलश से लक्ष्मी जी का अभिषेक करते हुए दिखाई पड़ता है. मेवाड़ में श्राद्धपक्ष की अष्टमी पर प्राचीनकाल से ही गज सवार लक्ष्मी की पूजा होती है और महिलाएं अष्टमी का व्रत अनुष्ठान करती हैं.


दीपावली पर किया जाएगा दीपोत्सव का आयोजन
महालक्ष्मी मंदिर के ट्रस्टी जतिन श्रीमाली ने बताया कि श्रीमाली जाती संपत्ति व्यवस्था ट्रस्ट के तत्वावधान में महालक्ष्मी मंदिर में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से इस साल भी किया जाएगा. धनतेरस से लेकर दीपावली और गोवर्धन पूजा के निमित्त विशेष आयोजन किए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस दौरान 10 नवंबर को धनतेरस के मौके पर दर्शन सुबह 4.30 से खोला गया था, जो रात्रि 12 बजे तक जारी रहा. श्रद्धालुओं ने दिनभर लक्ष्मीजी के चार श्रृंगार दर्शनों का आनंद लिया. 


दीपावली पर मंदिर में 4 बजे से कर सकेंगे दर्शन
मंदिर के ट्रस्टी जतिन श्रीमाली के मुताबिक, दीपावली के दिन सुबह 4 बजे से दर्शन शुरू हो जाएंगे. इस दिन माताजी को स्वर्ण जड़ित विशेष साड़ी और आभूषण धारण करवाये जाएंगे. जिनकी कीमत 15 लाख रुपए से ज्यादा है. इसके बाद 14 नवंबर को शाम 5 बजे अन्नकूट धारण कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि अन्नकूट के प्रसाद का वितरण 15 नवंबर से तीन दिन तक होगा.  इस अवसर पर दीपोत्सव पर चारों दिन दर्शनार्थियों के लिये मंदिर दिनभर खुला है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: ‘कांग्रेस की चाल, चेहरा और चरित्र बेनकाब, राम नाम से...’, प्रमोद कृष्णम के बयान पर बोले सीपी जोशी