Diwali 2024: छोटी काशी जयपुर में 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी दिवाली, धर्मसभा में लिया गया निर्णय
Diwali 2024: जयपुर में दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी. यह निर्णय केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित धर्मसभा में लिया गया. इस दौरान धर्माचार्य, साधु-संत और ज्योतिष आचार्य मौजूद रहे.
Rajasthan News: दीवाली की तिथि को लेकर मंगलवार को छोटी काशी जयपुर में धर्मगुरुओं की जरूरी धर्मसभा हुई, इसमें 31 अक्तूबर को दीवाली मनाने का निर्णय लिया गया. जयपुर में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में मंगलवार को हुई धर्मसभा में यह निर्णय लिया गया. इस निर्णय के लिए छोटी जयपुर में हुई धर्मसभा में धर्माचार्य, साधु सन्यासी और सनातन धर्म गुरु और ज्योतिषियों ने कई घंटों तक विचार- विमर्श किया.
अमावस्या और प्रदोष काल के आधार पर ये तय हुआ कि दीपावली 31 अक्टूबर को मनाई जाए. राम पाल शास्त्री, संस्कृत विद्वान और धर्मगुरु बाल मुकुंद आचार्य ने यह जानकारी दी. इससे पहले केंद्रीय संस्कृत विश्वविधालय ने "दीपावली निर्णय" विषय को लेकर आयोजित की. विद्वत धर्मसभा में देशभर से जुटे ज्योतिषचार्य, धर्मशास्त्री और संस्कृत विद्वजनों ने दीपावली की तिथि को लेकर अपने-अपने तर्क दिए.
इस साल दीवाली की तिथि को लेकर थोड़ा असमंजस है. देशभर में इस बार 1 नवंबर 2024 को दीवाली मनाई जाएगी, लेकिन आज राजस्थान में आयोजित धर्मसभा में 31 अक्तूबर को दीवाली मनाने पर ज्योतिष आचार्यों ने सहमति जताई है. दिवाली हिंदुओं का सबसे बड़ा त्यौहार है. खरीदारी के लिए दिवाली बहुत शुभ दिन होता है. दीवाली का इंतजार सभी को रहता है.
ये भी पढ़ें-
राजस्थान में उपचुनाव के नतीजे तय करेंगे बीजेपी-कांग्रेस की आगे की रणनीति, बड़े बदलाव की तैयारी!