Rajasthan New Deputy CM: बीजेपी ने आज राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम का एलान कर दिया है. इसके साथ ही पार्टी ने प्रदेश में दो उपमुख्यमंत्री बनाने का भी एलान किया है. बीजेपी ने दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को प्रदेश का उपमुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया है. आइए जानते हैं आखिर कौन हैं दीया कुमारी जिन्हें बीजेपी ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है. 


कौन हैं दीय कुमारी?
दीया कुमारी इस साल के विधानसभा चुनाव में जयपुर की विद्याधर नगर सीट से 71,368 वोटों के अंतर से जीतकर आई हैं. दीया नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुई थीं. जयपुर के अंतिम शासक महाराजा मान सिंह द्वितीय की पोती हैं. उनके पास 19 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है.


राजसमंद से जीता था लोकसभा चुनाव
दीया कुमारी को साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान की राजसमंद सीट से बहुत बड़ी जीत मिली थी. उन्हें कुल वोटों का लगभग 70% वोट मिले, वह 5.5 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीती थीं.


राजकुमारी दीया कुमारी का व्यक्तिगत जीवन
दीया कुमारी जयपुर की राजकुमारी दीया कुमारी के दो बेटे और एक बेटी हैं. उनकी शादी 1997 में हुई थी और 2019 में उनका तलाक हो गया था. महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह राजकुमारी दीया कुमारी के बड़े बेटे हैं. 


राजकुमारी दीया कुमारी के छोटे बेटे महाराजा लक्षराज प्रकाश अपने नाना परम पूज्य सिरमौर के महाराजा राजेंद्र प्रकाश के उत्तराधिकारी बने हैं. पारिवारिक परंपरा के अनुसार, उनका राज्याभिषेक समारोह 15 मई 2013 को आयोजित किया गया था. वह मिलफील्ड स्कूल-यूके में पढ़ रहे हैं. उनकी बेटी, राजकुमारी गौरवी कुमारी, अपनी शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा, युवा राजकुमारी ललित कला में बहुत रुचि लेती हैं.


भजन लाल शर्मा होंगे मुख्यमंत्री
बता दें कि आज विधायक दल की बैठक में भजन लाल शर्मा के नाम पर मुहर लग गई. भजन लाल शर्मा राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री होंगे. भजन लाल शर्मा ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है.


ये भी पढ़ें


Bhajan Lal Sharma: सीएम के एलान के बाद भजन लाल शर्मा की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?