Rajasthan Deputy CM News: राजस्थान में बीजेपी विधायक दल की बैठक में दीया कुमारी को डिप्टी सीएम के तौर पर चुना गया है. दीया का संबंध जयपुर के पूर्व राजपरिवार से हैं. विधायक दल की बैठक के बाद दीया कुमारी ने कहा कि वसुंधरा राजे का आशीर्वाद रहा है. राजस्थान को रिपेयर करना है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उसने राजस्थान को खोखला कर दिया है. साथ ही कहा कि उन्होंने किसी पद के लिए नहीं सोचा था. हम सब कार्यकर्ता है. वहीं मनोनीत सीएम भजनलला शर्मा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वो भी कार्यकर्ता हैं. बता दें कि भजन लाल शर्मा पहली बार विधायक बने हैं और सीधा सीएम पद के लिए चुने गए हैं. वे सांगनेर से विधानसभा पहुंचे हैं, इस सीट पर बीजेपी ने वसुंधरा राजे के करीबी को टिकट काटकर उन्हें उम्मीदवार बनाया था.
महिला सुरक्षा सबसे बड़ी प्रायोरिटी होगी- दीया कुमारी
दीया कुमारी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने राजस्थान को 'रेप की राजधानी' बना दिया. उन्होंने कहा कि सरकार में उनकी सबसे बड़ी प्रायोरिटी महिला सुरक्षा की होगी. बता दें कि राजस्थान में दो डिप्टी सीएम होंगे. दीया कुमारी के साथ प्रेमचंद बैरवा भी राजस्थान के उपमुख्यमंत्री होंगे.
कौन हैं दीया कुमारी
दीया कुमारी राजसमंद से बीजेपी की सांसद थीं और उन्हें जयपुर के विद्याधर नगर सीट से विधानसभा चुनाव में टिकट दिया गया था. वह 2013 में सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से पहली बार विधायक चुनी गईं. 2019 के लोकसभा चुनाव में वह राजसमंद निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुनी गईं. दीया कुमारी जयपुर के पूर्व राजपरिवार के सवाई भवानी सिंह की बेटी हैं. भवानी सिंह ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में 10वीं पैराशूट रेजिमेंट के पैरा कमांडो के लेफ्टिनेंट कर्नल और कमांडिंग ऑफिसर के रूप में गौरव हासिल किया था. दीया कुमारी कई स्वयं सेवी संगठनों और सामाजिक संगठनों से जुड़ी हुई हैं. उनमें आई बैंक सोसाइटी ऑफ राजस्थान और एचआईवी+, बच्चों के लिए काम करने वाला एक गैर सरकारी संगठन रेज शामिल है, जिसकी वह संरक्षक हैं.