विधानसभा में अशोक चांदना का आपत्तिजनक बयान, नाराज़ दीया कुमारी ने कहा- 'कांग्रेस ने मर्दों...'
Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस ने महिला विधायकों से दुर्व्यवहार के आरोप पर धरना दिया. इस दौरान अशोक चांदना पर आरोप लगा कि उन्होंने महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया.
Ashok Chandna Video: राजस्थान विधानसभा में लगातार हंगामे की स्थिति बनी हुई है. मुकेश भाकर के निलंबन पर कांग्रेस विधायक सदन में ही धरने पर बैठे हुए हैं और दावा कर रहे हैं कि पार्टी की महिला विधायकों के साथ दुर्व्यवहार हुआ है. इसको लेकर विधायकों ने चादर बिछा कर रात भर प्रदर्शन किया.
इसी बीच अशोक चांदना का धरने के दौरान का ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कथित तौर पर महिलाओं के लिए आपत्तिजन लफ्जों का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर कर अब बीजेपी हमलावर हो रही है.
दीया कुमारी का अशोक चांदना पर हमला
राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने ही वीडियो शेयर किया है, जिसमें अशोक चांदना एक महिला विधायक के लिए कहते दिख रहे हैं 'जिसको बड़ा नेता बनना होगा वो दबाएगी पैर...'. इसको लेकर अब दीया कुमारी ने कांग्रेस पर हमला बोला और लिखा, 'पूर्व मंत्री की महिला विरोधी सोच. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजस्थान को घोषित कर चुके हैं मर्दों का प्रदेश'
पूर्व मंत्री की महिला विरोधी सोच!
— Diya Kumari (@KumariDiya) August 6, 2024
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजस्थान को घोषित कर चुके हैं मर्दों का प्रदेश।
अब लड़की कैसे लड़े इनसे- प्रियंका गांधी बताएं... pic.twitter.com/E3ilB9U4kx
वहीं, दीया कुमारी ने प्रियंका गांधी का जिक्र कर उनसे सवाल किया कि अब लड़की इनसे कैसे लड़े? दीया कुमारी का यह तंज प्रियंका गांधी के 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' नारे पर था.
मुकेश भाकर के निलंबन के समय हुआ हंगामा
गौरतलब है कि सोमवार 5 अगस्त को राजस्थान विधानसभा सत्र में स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को निलंबित कर दिया था. विधायक भाकर के खिलाफ हुई इस कार्रवाई से विपक्ष के अन्य विधायक नाराज हो गए और सदन में हंगामा हो गया.
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने मार्शल बुलाकर मुकेश भाकर को बाहर निकालने को कहा और धक्का-मुक्की हो गई. इस लड़ाई में कई विधायक गिर गए और महिला एमएलए को भी धक्के लगे. इसके बाद कांग्रेस ने सदन में महिला विधायकों से बदसलूकी का दावा करते हुए प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा में बवाल, चादर बिछा कर रात भर धरने पर बैठे रहे कांग्रेस विधायक, मुकेश भाकर के निलंबन पर हंगामा