पूर्व राजपरिवारों पर राहुल गांधी की टिप्पणी, दीया कुमारी ने कहा- 'उन्हें सही जानकारी नहीं'
Diya Kumari on Rahul Gandhi: दीया कुमारी ने राहुल गांधी के पूर्व राजपरिवारों पर आरोप लगाने वाले लेख की निंदा की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को इतिहास का ज्ञान नहीं है.
Diya Kumari on Rahul Gandhi: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के उस लेख की निंदा की, जिसमें उन्होंने पूर्व राजपरिवारों के विरुद्ध टिप्पणी की है. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी ने अंग्रेज़ी और हिन्दी अखबारों में अपने लेख के माध्यम से पूर्व राजपरिवारों पर सारहीन आरोप लगाया है कि महाराजाओं को रिश्वत देकर अंग्रेजों ने भारत पर शासन किया. राहुल गांधी द्वारा लिखे गए लेख में पूर्व राजपरिवारों की छवि धूमिल करने के प्रयास की मैं कड़े शब्दों में निंदा करती हूं."
दीया कुमारी ने कहा, "राहुल गांधी को गंभीरता से बात करनी चाहिए. कोई ऐसी बात कहने से पहले पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए. बिना, उसके ऐसी बातें करने से नुकसान होता है."
'इतिहास की जानकारी नहीं'
दीया कुमारी ने कहा, "एकीकृत भारत का सपना पूरा करने के लिए सभी राजपरिवारों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया. राहुल गांधी को इतिहास की जानकारी नही है. उनके द्वारा इतिहास के तथ्यों को जाने बिना इस तरह के लेख लिखना नितान्त अनावश्यक और निंदनीय है. वे अपनी राजनीतिक छवि को चमकाने के लिए दूसरों के परिवारों पर कीचड़ उछालना बंद करे और अपने संवैधानिक पद की मर्यादा को बनाए रखें.
'समाज में दरार डालने की कोशिश'
डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा, "कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पूर्व राजपरिवारों पर इस तरह के अनर्गल आरोप लगाने से पहले, इतिहास के तथ्यों को पढ़ लेना चाहिए. इस तरह के आरोप लगा कर राहुल गांधी समाज के विभिन्न वर्गों में दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, जो निंदनीय है."
'अज्ञानता ने हदें पार'- ज्योतिरादित्य सिंधिया
वहीं, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला. राहुल गांधी ने अपने एक लेख में मौजूदा व्यापार और बाजार से जुड़े विचार शेयर किए, जिसमें मोदी सरकार की आलोचना थी. इस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "नफरत बेचने वालों को भारतीय गौरव और इतिहास पर व्याख्यान देने का कोई अधिकार नहीं है. भारत की समृद्ध विरासत के बारे में राहुल गांधी की अज्ञानता और उनकी औपनिवेशिक मानसिकता ने सभी हदें पार कर दी हैं.
यह भी पढ़ें: राजस्थान उपचुनाव में बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत, कैसा चल रहा है कांग्रेस का चुनाव प्रचार?