Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान के राजसमंद से बीजेपी सांसद दीया कुमारी (Diya Kumari) ने आखिर आमेर में क्यों उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां (Satish Poonia) को संत कह दिया? इसे लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं. बीजेपी के 'कमल राखी संगम कार्यक्रम' में आमेर विधानसभा क्षेत्र के जालसू में जुगजीवण बाबा की पवित्र स्थली दादरधाम पर बीजेपी प्रदेश महामंत्री और सांसद दीया कुमारी ने विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष औऱ पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां को तिलक लगाकर राखी बांधी है. 


'कमल राखी संगम कार्यक्रम' में दीया कुमारी सहित हजारों की संख्या में मातृशक्ति ने सतीश पूनियां को राखियां बांधकर उनके उत्तम स्वास्थ्य और उन्नति की कामना की. दीया कुमारी ने संबोधन में कहा, 'छोटी बहन के रूप में सतीश पूनियां भाई साहब के हमेशा साथ खड़ी हूं. आपका मार्गदर्शन मुझे और राजस्थान को सदैव मिलता रहे.' इस दौरान वहां पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. 


'बनेगी सरकार, बड़ा मुश्किल था दौर'
इतना ही नहीं, इस दौरान दीया कुमारी ने सतीश पूनियां के लिए कहा, 'आप एक संत की तरह हैं. आपके अंदर संत की आत्मा निवास करती होगी. आपके अथक परिश्रम से बीजेपी राजस्थान में यहां तक पहुंची. इसी का नतीजा है कि राजस्थान में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. हम सब मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में बीजेपी की राजस्थान में सरकार बनाएंगे'. 


बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के रूप में सतीश पूनियां द्वारा बीजेपी की मजबूती के लिये किये परिश्रम को राजस्थान का प्रत्येक कार्यकर्ता और जनता जानती है. अब विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष के रूप में भी सतीश पूनियां उसी परिश्रम के साथ पार्टी को विजय संकल्प की तरह मजबूती से आगे लेकर जा रहे हैं. यह निश्चित है कि 2023 में राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनेगी. 



दिया को मिली थी जिम्मेदारी 
जब प्रदेश में सतीश पूनियां बीजेपी अध्यक्ष बने, तब उस टीम में सांसद दीया कुमारी महामंत्री की भूमिका में थीं. उस दौरान उन्होंने खूब धरना और प्रदर्शन में भाग भी लिया था. उसके बाद दिया कुमारी को दूसरी बार भी टीम में महामंत्री की जिम्मेदारी मिली है. ऐसे में अब दिया कुमारी के विधान सभा चुनाव लड़ने की चर्चा तेज है. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan: अशोक गहलोत से नाराज दिखी 16 ग्राम पंचायतों की जनता, रक्षाबंधर पर CM आवास के सामने करेंगे प्रदर्शन, जानें वजह