Jaisalmer: IAS टीना डाबी ने पाक-हिंदू शरणार्थियों संग की बैठक, इस शर्त पर धरना खत्म करने को हुए तैयार
Tine Dabi Holds Meeting With Refugee: जैसलमेर में अतिक्रमण हटाए जाने के बाद पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों ने नाराजगी जाहिर की जिसके बाद उन्हें समझाने के लिए टीना डाबी को बैठक करनी पड़ी.
![Jaisalmer: IAS टीना डाबी ने पाक-हिंदू शरणार्थियों संग की बैठक, इस शर्त पर धरना खत्म करने को हुए तैयार dm tina dabi holds meeting with pak hindu refugee over demolition issue in jaisalmer ann Jaisalmer: IAS टीना डाबी ने पाक-हिंदू शरणार्थियों संग की बैठक, इस शर्त पर धरना खत्म करने को हुए तैयार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/18/cb2c61098485496cd5fa3de1da59402d1684392247892490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jaisalmer News: जैसलमेर जिले की अमर सागर पंचायत क्षेत्र में मंगलवार को यूआईटी द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. इस दौरान पाकिस्तान (Pakistan) से आए हिंदू विस्थापितों (Hindu Refugee) के आशियानों पर बुलडोजर चलाया गया. इस कार्रवाई के बाद जैसलमेर (Jaisalmer) जिला कलेक्ट्रेट टीना डाबी (Tina Dabi) के कार्यालय के बाहर विस्थापितों ने धरना दिया. इसके बाद टीना डाबी ने टीम गठित कर पीड़ितों से बातचीत की और मामले को सुलझाया.
बुलडोजर चलाए जाने के मामले में विवाद बढ़ने लगा तो जिला कलेक्टर टीना डाबी ने सूझबूझ दिखाते हुए हिंदू पाक विस्थापित के साथ बैठक की. बैठक में हिंदू पाक विस्थापितों को समझा कर उन्हें अन्य जगह पर बसाने का आश्वासन दिया गया. जिसके बाद लोगों ने धरना समाप्त करने की घोषणा की है. उधर, टीना डाबी ने मीडिया को बताया कि जिस जमीन पर अतिक्रमण हटाया गया था, वह जमीन या तो यूआईटी द्वारा पहले आवंटित की जा चुकी थी या कैचमेंट एरिया में आती है. हमने उन लोगों को समझाया कि अगर इस जगह आप बैठेंगे तो आपको भविष्य में भी दिक्कत आएगी. लेकिन वे नहीं माने इसलिए मंगलवार को अतिक्रमण हटाया गया.
जिन्हें मिल चुकी हैं नागरिकता उन्हें आवंटित की जाएगी जमीन
जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि उनकी मांग के अनुसार यूआईटी द्वारा उन्हें एक सप्ताह में नया स्थान दिया जाएगा जिससे उन्हें और वहां के स्थानीय लोगों को कोई परेशानी ना हो. इसके साथ ही एक टीम बनाकर सर्वे करावाया जाएगा. अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्रवाई के दौरान जितने भी हिंदू पाक विस्थापितों के आशियाने उजड़े हैं उन सभी पीड़ित परिवारों को रैन बसेरे में रहने और खाने की सुविधा बिल्कुल निशुल्क रहेगी. जिन्हें नागरिकता मिल चुकी है उन्हें भूमि आवंटित की जाएगी. बाकी लोगों को नागरिकता मिलने के बाद जमीन आवंटित की जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)