राजस्थान के शाहपुरा इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति जिंदा जल गया. दरअसल क्षेत्र के जयपुर दिल्ली नेशनल हाईवे पर शाहपुरा के पास नींझर मोड़ के करीब दो ट्रकों की हुई भिड़ंत में भीषण आग लग गई. इस दुर्घटना में ड्राइवर जिंदा जल गया. हादसा इतना भीषण था कि केबिन से लोग ड्राइवर को बाहर नहीं निकाल सके. वहीं तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पानी से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन सभी प्रयास विफल रहे.


इधर घटना की सूचना मिलते ही भाबरु थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक ड्राइवर की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई और ड्राइवर के शव को  केबिन से बाहर निकालकर शाहपुरा सरकारी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है. जिंदा जले ड्राइवर की पहचान राजेंद्र शर्मा नीमराणा बड़ा मोहल्ला के रूप में हुई है. 



कोटा स्टोन के खड़े ट्रक में घुसा कंटेनर
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कंटेनर ड्राइवर राजेंद्र शर्मा कंटेनर में तंबाकू भरकर जयपुर से दिल्ली की तरफ जा रहा था. यहां नींझर मोड़ के पास कोटा स्टोन से भरा हुआ ट्रेलर खड़ा हुआ था. इसी दौरान पीछे से आ रहा कंटेनर टेलर से भीड़ गया.  दोनों वाहनों की जबरदस्त भिड़ंत से कंटेनर के केबिन में आग लग गई और ड्राइवर राजेंद्र शर्मा केबिन में फस गया. ड्राइवर राजेंद्र शर्मा को हादसे के बाद लोगों ने काफी निकालने की कोशिश भी की. लेकिन भिड़ंत इतनी तेज थी कि बिना क्रेन की मदद से राजेंद्र को बाहर निकालना मुश्किल था. इधर आग की लपटें बढ़ती जा रही थी और  ड्राइवर राजेंद्र मदद की गुहार लगा रहा था.  हादसे के बाद लोगों ने पानी का छिड़काव  सहित कई रेस्क्यू के तरीके अपनाएं लेकिन कुछ नहीं हो सका और ड्राइवर की आग में जलकर दर्दनाक मौत हो गई. घटना के आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका. 


सड़क पर हुए हादसे के बाद हाईवे पर लगा 2 घंटे जाम
वहीं घटना के बाद हाईवे पर 2 घंटे तक जाम लगा रहा. इस दौरान वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई.  पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया और क्रेन की मदद से वाहनों को एक साइड करवा कर जाम को खुलवाया और फिर यातायात को सुचारू करवाया,  उधर घटना के बाद पुलिस ने ड्राइवर के परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. उसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. 
















ये भी पढ़ें