Kota News: संतरे से भरा ट्रक पलटा तो निकला कुछ ऐसा कि देख लोग रह गए हैरान, बुलानी पड़ी पुलिस
Kota News: संतरे के ट्रक में से 12 क्विंटल (लगभग 1.80 करोड़ रुपये की) अफीम बरामद हुई है. संतरे ट्रांसपोर्ट करने की आड़ में मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही थी.
![Kota News: संतरे से भरा ट्रक पलटा तो निकला कुछ ऐसा कि देख लोग रह गए हैरान, बुलानी पड़ी पुलिस Drug Smuggling Hiding Behind Oranges Reveals After Truck Overturns Kota Police Investigating ANN Kota News: संतरे से भरा ट्रक पलटा तो निकला कुछ ऐसा कि देख लोग रह गए हैरान, बुलानी पड़ी पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/25/c9e3dd1a4e07661e2703e92c323d16da1708877407647764_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kota Drug Smuggling News: मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आए दिन नए जुगाड़ निकालते हैं और पुलिस की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास करते हैं. पहले भी कोटा में पुष्पा फिल्म की स्टाइल में तस्करी करते हुए अवैध मादक पदार्थ जब्त किए जा चुके हैं. अब एक बार फिर कोटा संभाग के झालावाड़ जिले के सुनेल कस्बे में तस्करी का निराला मामला सामने आया है. इस बार तस्कर संतरे की आड़ में अफीम का डोडा चूरा ले जा रहे थे, लेकिन उनकी किस्मत खराब थी कि ट्रक पलट गया और संतरे बिखर गए. इसी के साथ सारा डोडा चूरा भी सड़क पर बिखर गया.
12 क्विंटल डोडा चूरा जब्त
झालावाड़ जिले के सुनेल कस्बे में बायपास मार्ग पर संतरे से भरा हुआ एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना की सूचना मिलने पर थानाधिकारी विष्णु सिंह सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पंहुची. पुलिस के आने से पहले ही चालक घटना स्थल से फरार हो गया. पुलिस को ट्रक में संतरे के क्रेट मिले औऱ उसके नीचे भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ भी. अफीम निर्मित डोडा चूरा के कट्टे बरामद किए गए.
थानाधिकारी सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने 12 क्विंटल 430 ग्राम डोडा चूरा और ट्रक जब्त किया है. डोडा चूरे का बाजार मूल्य 1 करोड़ 80 लाख रुपये है. पलटे हुए ट्रक से भारी मात्रा में डोडा चूरा बरामद हुआ जिस पर पुलिस भी हैरान है.
संतरे की आड़ में हो रही थी तस्करी
जांच में समाने आया कि संतरे की आड़ में ट्रक से तस्करी की जा रही थी. ट्रक MH 18 BG 7966 पिडावा की ओर से आ रहा था तभी वह अचानक असंतुलित हो गया और पलटी खा गया. इसमें भरे संतरे के क्रेट में से संतरे बिखतरे हुए फैल गए और उसके नीचे दबा मादक पदार्थ डोडा चूरा भी सड़क पर बिखर गया. इस दौरान लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो सारा माजरा समझ में आया. चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)