Drugs Smuggling: जैसलमेर में 35 करोड़ की 9 किलो हेरोइन के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए तस्करी का शक
Rajasthan Crime News: बताया जाता है कि पाकिस्तान से हेरोइन की तस्करी ड्रोन के जरिए की जाती है. हालांकि अभी तक विभागीय पुष्टि नहीं हुई है. जयपुर से जैसलमेर पहुंची पुलिस की स्पेशल टीम को सफलता मिली है.
Heroin Smuggling: पश्चिमी राजस्थान के सरहदीय क्षेत्र जैसलमेर में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जयपुर से जैसलमेर पहुंची पुलिस की स्पेशल टीम ने 9 किलो हेरोइन के साथ 4 तस्करों को पकड़ा है. जब्त हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 35 करोड़ रुपए आंकी गई है. जयपुर की स्पेशल टीम को जैसलमेर पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में सफलता मिली. दो तस्करों को मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र से पकड़ा गया. मोहनगढ़ नहरी इलाके से पकड़े गए दोनों तस्करों से 1 किलो हेरोइन भी बरामद की गई.
जैसलमेर में पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन
हेरोइन तस्कर अमृतलाल पुत्र हनुमान राम विश्नोई निवासी पदमपुर सूरतगढ़ और रामचंद्र पुत्र राम विश्नोई निवासी मोहनगढ़ को रविवार देर रात अलग अलग जगह दबिश देकर पकडा गया. दो हेरोइन तस्करों को जैसलमेर से पकड़ा गया है. जोगेंद्र सिंह और माधव सिंह के पास से 8 किलो हेरोइन जब्त की गई. एडीजी क्राइम एम एन दिनेश और डीआईजी क्राइम ब्रांच राहुल प्रकाश की मॉनिटरिंग में ड्रग तस्करों पर पुलिस ने शिकंजा कसा. 9 किलो हेरोइन की कीमत लगभग 35 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
9 किलो हेरोइन के साथ 4 तस्कर अरेस्ट
बताया जाता है कि तस्कर पाकिस्तान से जैसलमेर मादक पदार्थों को पहुंचाते हैं. उसके बाद पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में हेरोइन की सप्लाई की जाती है. मादक पदार्थों की तस्करी में ड्रोन के इस्तेमाल को नकारा नहीं जा सकता. पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन की तस्करी का शक है. हालांकि अभी तक विभागीय पुष्टि नहीं हुई है. जैसलमेर जिले में अलग-अलग ठिकानों पर पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी करनेवालों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है. सूत्रों का कहना है कि अभी और पुलिस को सफलता मिलने की उम्मीद है.