Jodhpur Rain: जोधपुर में सावन के दूसरे सोमवार की शाम 2 घंटे जमकर हुई बारिश से पूरा शहर पानी-पानी हो गया. कई घरों में पानी भर गया और मानों सड़कों पर खड़ी गाड़ियां कश्ती की तरह बहने लगीं. सड़कों पर घुटनों से ऊपर तक पानी देखने को मिला. पहली जबरदस्त बारिश में कई इलाके जलमग्न हो गए. घरों में पानी भर गया. 


जोधपुर में करीब रात साढ़े सात बजे के बीच तेज हवा के साथ बारिश की ऐसी झड़ी लगी, मानो इंद्र खुद शिवाभिषेक कर रहे हों. भीतरी शहर फतेहपोल से जालोरी गेट व त्रिपोलिया बाजार से हाथीराम का ओड़ा होते हुए बंबा की सड़क सहित अन्य सड़कों पर पानी इतने तेज वेग से बह रहा था, मानो बांध के गेट खोले हो. 


पानी में बह गईं सब्जियां
आज सुबह भदवासिया सब्जी मंडी लगने के बाद तेज बारिश का असर ऐसा हुआ कि सब्जी मंडी में दुकानों में मौजूद सब्जियां पानी में बहने लगीं. जलभराव इतना हो गया कि लोगों को सामान और खुद को बचाना मुश्किलों का सामना करना पड़ा कई दुकानों की सब्जियां पानी में बह गईं.


बहने लगीं गाड़ियां
खंडा फलसा भीतरी शहर में पानी के बहाव को लेकर कई घटनाएं सामने आई हैं. सड़क पर खड़ी कारें बहने लगी तो कई ऑटो रिक्शा भी पानी में बहते नजर आए. एक स्कूटी सवार स्कूटी लेकर निकलने की कोशिश कर रहा था कि पानी के बाहों में बहा और स्कूटी सहित पानी के साथ बहने लगा, कुछ लोगों ने मिलकर मदद की तो स्कूटी को और उस युवक को बचाया गया.


एक घंटे में हुई 28.8 मिमी बारिश
बीती रात शुरुआती एक घंटे में ही 28.8 मिमी पानी बरसने से सड़कें दरिया बन गईं. देर रात 11:30 बजे तक 43.6 एमएम बारिश दर्ज की गई. मानसून के 22 दिन में पहली तेज बारिश हुई. इससे शहर के 30-32 इलाके जलमग्न हो गए, 20-25 सड़कों पर 2 से 3 फीट पानी भर गया, जिसके कारण जो जहां था वहीं खड़ा रह गया. जलभराव होने से शहर के एकमात्र मल्टीलेवल ओवरब्रिज पर एक से डेढ़ घंटे तक ट्रैफिक जाम रहा.


ये भी पढ़ें


Jodhpur Heavy Rain: जोधपुर में भारी बारिश के चलते स्कूलों में छुट्टी, सीएम गहलोत ने लोगों से की ये अपील


Jodhpur News: जोधपुर में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, पानी के बहाव के साथ बह गई कार, सामने आया वीडियो