Rajasthan News: राजस्थान में इन दिनों हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. दोपहर के वक्त भी शीतलहर का सितम जारी है. बर्फीली हवाओं के कारण धूप भी बेअसर हो रही है. गर्म कपड़ों में दुबके लोग सर्दी से बचाव के लिए दिन में भी अलाव तापते दिख रहे हैं. सर्दी से सबसे ज्यादा प्रभावित बूढ़े और बच्चे हैं. ऐसे में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने बड़ा फैसला लिया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने सभी जिला कलेक्टर के नाम गुरुवार को आदेश जारी किया कि वे आवश्यकता अनुसार आगामी 15 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश घोषित कर सकते हैं. मौसम के अनुरूप मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी से चर्चा कर अवकाश का फैसला जिला कलेक्टर ही करेंगे.


जयपुर जिले में 7 जनवरी तक अवकाश
राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप जारी रहने और मौसम विभाग के अनुसार तापमान में गिरावट आने की संभावना के चलते जयपुर जिले के सभी स्कूलों में 7 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है. जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए आदेश जारी किए हैं. आदेश में कहा गया है कि निर्देशों का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की जाएगी. शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी ने शीतकालीन अवकाश बढ़ाने के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा था. कड़ाके की सर्दी के कारण जिला प्रशासन ने यह फैसला किया. इससे पहले शीतकालीन अवकाश 5 जनवरी तक घोषित किए थे.


अजमेर जिले में 10 जनवरी तक छुट्टी
अत्यधिक शीतलहर और मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखकर अजमेर जिले के सभी स्कूलों में 10 जनवरी तक छुट्टी घोषित की गई है. जिला कलेक्टर अंश दीप ने आदेश जारी कर कक्षा पांचवीं तक के सभी स्टूडेंट्स के लिए 6 जनवरी से 10 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की है. आदेश के तहत जिले के सरकारी, प्राइवेट और सीबीएसई स्कूलों में अवकाश रहेगा. कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाएं समय सारिणी अनुसार संचालित होंगी. वहीं टीचर्स और स्कूल स्टाफ को स्कूल जाना होगा.


भीलवाड़ा जिले में 11 जनवरी तक अवकाश
शीतलहर, कोहरे और तापमान में गिरावट के बाद भीलवाड़ा जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 1 से 8 तक की कक्षाएं 11 जनवरी तक बंद रहेगी. इस बाबत जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने सभी स्कूलों के लिए गुरुवार को आदेश जारी किए. आदेश के अनुसार स्टाफ को स्कूल जाना होगा. भीलवाड़ा कलेक्टर के आदेश में छोटी और बड़ी कक्षाओं के लिए कोई संदेश नहीं है. ऐसे में इन कक्षाओं के संचालन को लेकर संशय बरकरार है.


इन जिलों में भी रहेगा अवकाश
सर्दी के सितम को देखते हुए प्रदेश के सीकर, चूरू, कोटा, सिरोही, झुंझुनूं, उदयपुर में 7 जनवरी तक सरकारी व निजी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है. उदयपुर में 9 से 15 जनवरी तक स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan: राजस्थान कांग्रेस के नेता जिनका विवादों से गहरा नाता, इस वजह से कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाता?