Rain in Rajasthan: पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान के कई हिस्सों में हुई बारिश, सर्द हवाओं ने बढ़ाई परेशानी
Rajasthan Weather: पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है. रविवार को भरतपुर, जयपुर संभाग में बारिश हो सकती है.
Western Disturbances Brings Rainfall in Rajasthan: एक नए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के असर के चलते बीते 24 घंटे में राजस्थान (Rajasthan) के कई हिस्सों में बारिश (Rain) हुई. सबसे अधिक 41 मिलीमीटर बारिश सीकर (Sikar) में दर्ज की गई है. मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है. इस दौरान सीकर में 41 मिमी, अजमेर में 16 मिमी, पिलानी में 10.3 मिमी, बीकानेर में 10.1 मिमी और जायल (नागौर) में 15 मिमी बारिश दर्ज की गई.
रविवार को भी हो सकती है बारिश
मौसम विभाग (Weather Department) के प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान राज्य के कई दूसरे हिस्सों में भी हल्की बारिश हुई. प्रवक्ता ने बताया कि राजधानी जयपुर (Jaipur) में गत शुक्रवार की रात 8.2 मिमी बारिश हुई और शनिवार को भी हल्के बादल छाए रहे. विभाग ने शनिवार को राज्य के जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं. रविवार को भरतपुर, जयपुर संभाग के उत्तरी भागों में छिटपुट बारिश संभव है. मौसम में आए बदलाव के कारण राज्य में न्यूनतम तापमान में 23-24 जनवरी से 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है.
ठंडी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन
उदयपुर में बारिश होने के बाद सुबह हल्का कोहरा छाया रहा और ठंडी हवाएं चलने की वजह से ठिठुरन भी बढ़ गई है. धूप नहीं निकलने से लोगों को ठंड से बचने के लिए घरों के अंदर ही रहना पड़ा. बारिश होने से हवा ठंडी महसूस हो रही है जिससे संभावना है कि दिन का पारा गिरेगा.
ये भी पढ़ें: