Bus Accident in Dungarpur: डूंगरपुर में बस की स्टेयरिंग फेल होने से आज सुबह बड़ा हादसा हो गया. मुंबई से 30 यात्रियों को लेकर आ रही बस 25 फीट गहरी खाई में गिर गई. बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 12 यात्री घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. मदद के लिए लोग चीखने पुकारने लगे. किसी का सिर फट गया तो किसी के हाथ-पैर, कमर या शरीर के दूसरे हिस्सों में चोट लगी है. 6 बजे सुबह हादसे के वक्त सभी यात्री सो रहे थे. बस में फंसे या इधर-उधर गिरे यात्रियों को लोगों ने खाई से बाहर निकाला. 108 एम्बुलेंस और पुलिस के वाहनों से घायलों को डूंगरपुर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया.
स्टेयरिंग फेल होने से खाई में गिरी यात्री बस
डॉक्टर और नर्सिंगकर्मियों की टीम घायलों का इलाज करने में लग गई. अधिकतर घायल यात्री सागवाड़ा और बांसवाडा जिले के रहने वाले हैं. घटना सांगवाड़ा क्षेत्र के पास सरकण घाटी में घटी. ड्राइवर भावेश पाटीदार ने सदर थाने के हेड कांस्टेबल गोविंद लबाना को बताया कि तीजवड क्षेत्र से आगे निकलते ही सरकण घांटी पर पंहुचे और बस का स्टेयरिंग फैल हो गया. सड़क के एक तरफ पहाड़ी और दूसरी तरफ खाई थी. बस सीधे खाई में उतरी और पलट गई. साथ ही घायल यात्रियों ने बताया कि करीब 6 बजे बस पलटी है. बस में सभी यात्री सो रहे थे, इसलिए एक्सीडेंट कैसे हुआ इसका तो पता ही नहीं चला. बस के खाई में उतरने और झटके लगने पर लोगों की नींद टूटी. संभलने का किसी के पास कोई वक्त नहीं था. कुछ ही देर बाद चिखने-चिल्लाने की आवाजें आने लगीं और हाहाकार मच गया. दुर्घटना की खबर सुनकर हॉस्पिटल में घायलों के परिजनों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने क्रेन की सहायता से बस को खाई के अंदर से निकाला.
UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ के केरल-कश्मीर वाले बयान पर राहुल गांधी ने दिया जवाब, भारत को लेकर कही ये बात
Hijab Row: कर्नाटक HC ने कहा- मामला सुलझने तक स्कूल में हिजाब हो या भगवा स्कार्फ नहीं पहनें