Rajasthan News: डूंगरपुर में कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, पुलिस और विधायक आमने-सामने, हुई धक्का-मुक्की
Dungarpur News: डूंगरपुर कांग्रेस के विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और फिर कलेक्ट्रेट के सामने उग्र प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान पुलिस और विधायक आमने सामने हो गई.
Dungarpur Congress Protest: राजस्थान का वागड़ यानी डूंगरपुर और बांसवाडा इन दिनों राजनीतिक रूप से इन दिनों चर्चा में हैं. नेताओं के दल बदलने को लेकर सुर्खियों रहा और अब कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन सामने आया है. डूंगरपुर कांग्रेस के विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता ने शहर में रैली निकाली जिसमें बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शहर में निकले.
फिर कलेक्ट्रेट के सामने उग्र प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान पुलिस और विधायक -कार्यकर्ता आमने सामने हुए. धक्का मुक्की की भी स्थिति हुई. फिर कांग्रेस पार्टी ने जिला कलेक्टर को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया. जानिए क्या हुआ मामला.
जनता के लिए सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष जारी रहेगा। pic.twitter.com/ZnSFJ3468r
— Ganesh Ghogra (@GaneshGINC) March 12, 2024
कलेक्ट्रेट के सामने उग्र हुए
केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने यह प्रदर्शन किया. ढोल के साथ में पहले रैली निकाली जिसमें डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, पर मंत्री शंकर यादव सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता थे. शहर ने रैली निकालने के बाद कलेक्ट्रेट पर पहुंचे. यहां विधायक सहित अन्य ने ज्ञापन लेने के लिए कलेक्टर को बाहर आने की कहा.
डूंगरपुर में पानी की समस्या है
इसके बाद उग्र हुए और कलेट्रेट के गेट पर चढ़ने लगे. इस पर वहां उपस्थिति पुलिस अधिकारियों ने उनको नीचे उतारा. इससे पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हल्की धक्का मुक्की हुई. समझाइश से प्रदर्शकारियों की शांत किया गया और वह ज्ञापन देकर निकले. विधायक गणेश घोघरा ने बताया कि स्थानीय समस्याओं की बात की तो डूंगरपुर में पानी की समस्या है. 5 से 10 दिनों में पानी आ रहा है और बिजली की भी समस्या है. इसके अलावा प्रदर्शन बीजेपी सरकार की नीतियों के खिलाफ था जिससे जनता त्रस्त हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: Kota News: गंभीर वायरस की पहचान होगी आसान, कोटा में करोड़ों की लागत से तैयार होगा BSL-3 लैब