एक्सप्लोरर
Advertisement
नदी साफ करने में जुटा पूरा गांव, एक महीने से निकाल रहे गंदगी, विधायक और पूर्व मंत्री देख रह गए हैरान
Rajasthan News: उदयपुर संभाग में एक नदी की गंदगी को साफ करने के लिए पूरा गांव जुट गया है. इनको देखने के लिए पूर्व मंत्री और विधायक मौके पर पहुंचे तो इस सफाई अभियान को देखकर खुद चौंक गए.
Rajasthan Moran River cleaning: गर्मी का मौसम चल रहा है. ज्यादातर नदिया और तालाब सुख चुके हैं लेकिन बारिश में एक बार फिर उनके पानी बहता नजर आएगा. कई नदियों में बारिश में गंदगी देखने को मिलती है. ऐसे में उदयपुर संभाग में एक नदी की गंदगी को साफ करने के लिए पूरा गांव जुट गया है. इनको देखने के लिए पूर्व मंत्री और विधायक मौके पर पहुंचे तो इस सफाई अभियान को देखकर खुद चौंक गए. क्योंकि बिना सर्जरी सहायता से यह सफाई अभियान चल रहा है.
विधायक और नेता ने सरकार से बजट दिलाने का भरोसा दिलाया
जिस नदी की हम बात कर रहे हैं वह है डूंगरपुर जिले के खडगदा गांव से बहने वाली मोरन नदी. खड़गदा गांव के लोग इस नदी की सफाई करने के लिए पिछले एक माह से जुटे हुए हैं. इन्हें देखने के लिए डूंगरपुर की सागवाड़ा विधानसभा से भाजपा विधायक शंकर डेचा, पूर्व मंत्री और बांसवाड़ा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीया मोरन नदी पहुंचे. सफाई कार्य को देखने के बाद वह चौंक गए और फिर गांव के लोगों की इस सफाई अभियान की तारीफ की. साथ ही उन्होंने टीएडी से बजट दिलाने का भरोसा दिलाया.
2 किलोमीटर का एरिया कर रहे साफ
दरअसल, गर्मी बढ़ने के साथ ही खड़गदा गांव से बहने वाली मोरन नदी सुख गई हैं. नदी में फैली गंदगी और मलबे को देखकर गांव के लोगो ने हो सफाई अभियान का बीड़ा उठाया. नदी के 2 किलोमीटर के एरिया के बीच नदी को पूरी तरह से साफ किया जा रहा है.
नदी में जगह जगह घाट भी प्रस्तावित है. दरअसल गांव के लोग और आसपास का कृषि क्षेत्र इसी नदी पर निर्भर हैं. बताया गया कि खरीब और लगभग रबी की फसल की बुआई इसी से होती है. गांव के लोग ही लापरवाही से नदी में कचरा डाल रहे थे. इससे भराव क्षेत्र कम हो गया था और गंदगी फैल गई थी. इसके बाद सभी ने बैठक कर इसे साफ करने का बीड़ा उठाया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
दिल्ली NCR
क्रिकेट
टेलीविजन
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion