बॉयफ्रेंड के साथ भागी बेटी तो भड़के घरवाले, लड़के के घर में लगाई आग, तीन और मकान चपेट में
Fire in Dungarpur: उदयपुर जिले के एक गांव के चार घरों में आग लग गई है. आरोप है कि ये आग प्रेम प्रेसंगों के चलते प्रेमिका के घर वालों ने प्रेमी के घर में लगाई है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
Dungarpur Fire Accident News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां प्रेमिका को भगाकर ले जाना प्रेमी को भारी पड़ गया. आरोप है कि प्रेमिका के घर वालों ने युवक के घर को आग के हवाले कर दिया. इस आग की चपेट में प्रेमी के घर के साथ- साथ मौके पर मौजूद अन्य तीन घर भी चपेट में आ गए.
इस आगजनी की घटना में सभी घरों का सामान जल कर खाक हो गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आगजनी की घटना के बाद घर से धुआं और आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने की कोशिश की. इस घटना के समय में घर में कोई नहीं था.
युवक के घरवालों ने 8 महीने पहले छोड़ा घर
ये पूरा मामला डूंगरपुर जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के खीर खाइया गांव का है. इस घटना को लेकर डूंगरपुर एसपी मोनिका सेन ने बताया कि खीर खाइया गांव में कथित तौर आग लगाने की घटना सामने आई है.
मौके पर पहुंचे तो सामने आया कि युवक कांति रोत और गांव की ही एक नाबालिग लड़की गांव छोड़कर भाग गए थे. बताया जा रहा है कि 8 महीने पहले युवक के घर वाले यहां से चले गए थे.
पुलिस ने क्या कहा?
डूंगरपुर एसपी के मुताबिक, युवक कांति रोत के नाबालिग लड़की के साथ भागने पर, किसी अनहोनी से बचने के लिए कांति का परिवार भी गांव से चला गया था. हालांकि, आगजनी की घटना से 2 दिन पहले ही बुधवार को युवक कांति रोत और उसके पिता वापस अपने घर आ गए थे.
आरोप लगाया जा रहा है कि शुक्रवार को लड़की पक्ष के कुछ लोग इकट्ठे होकर कांति के घर पहुंचे, जहां उन्होंने युवक के घर को आग के हवाले कर दिया. इससे युवक के घर से सटे अन्य चार घर भी आग की चपेट में आ गए. आग की लपटे उठती देख आसपास के दूसरे लोग दौड़कर आए.
युवती के परिजनों पर आग लगाने का आरोप
डूंगरपुर नगर परिषद से फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक घर का सामान जलकर खाक हो चुका था. गनीमत रही कि जब आग लगी उस समय घरों में कोई नहीं था.
प्रेमी युवक कांति ने लड़की पक्ष के लोगों पर बदला लेने के लिए घरों में आग लगाने का आरोप लगाया है. घटना की सूचना पर धंबोला थानाधिकारी मौके पर पहुंचे पहुंच गए थे. मामले में जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें: '...उतने नंबर तो पेपर बनाने वाले और टीचर भी नहीं ला सकते', मदन दिलावर ने टॉपर निधि जैन का किया सम्मान