Rajasthan News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में सरकारी स्कूल में 8 बच्चियों से रेप के मामले में हेड मास्टर के खिलाफ एक महीने के अंदर चालान पेश कर दिया गया. चालान में कई खुलासे हुए हैं. इसके बाद से सरकारी स्कूल में बदलाव नजर आ रहा है. यहां बच्चियों को सलाह देने के लिए एक बोर्ड लगाया गया है, जिसमें क्या करें और क्या ना करें के बारे में बताया गया है. बच्चियों को बैड टच के बारे में सचेत करते हुए कहा गया है कि ऐसा होने पर तुरंत संस्था प्रधान को सूचना दें. इसके अलावा भी कई डायरेक्शन दिए गए हैं.


बता दें कि डूंगरपुर जिले के सदर पुलिस स्टेशन में जून के शुरुआत में एक बच्ची अपने माता पिता के साथ थाने जाकर रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में बताया था कि हेड मास्टर रमेश चंद्र कटारा ने उसके साथ घिनौनी हरकत की. पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो मामले में सामने आया कि हेड मास्टर ने 8 बच्चियों के साथ यह हरकत की थी. इसके बाद पुलिस ने चालान पेश किया, जिसमें हेड मास्टर द्वारा अश्लील फिल्में देखकर बच्चों से रेप का मामला सामने आया. यहां तक की उसके मोबाइल में बच्चियों के अश्लील फोटो भी मिले. अब आरोपी हेड मास्टर जेल में है और इस मामले में कोर्ट में कार्रवाई चलेगी.


स्कूल के बोर्ड पर बच्चियों के लिए जरूरी जानकारी दी गई
इस वारदात के बाद स्कूल प्रशासन सतर्क हो गया और छात्राओं की सुरक्षा के लिए एक बोर्ड लगाया गया, जिसके जरिए उन्हें जरूरी जानकारी दी गई. बोर्ड पर लिखा है-
• विद्यार्थी क्या करें
- स्कूल में लगातार कोई अनजान व्यक्ति दिखाई दे तो संस्थान प्रधान या शिक्षक को तुरंत बताएं.
- बाहर जाते समय माता पिता एवं शिक्षक को बता कर जाए कि कहां जा रहे हैं और किसके साथ जा रहे हैं.
- किसी व्यक्ति द्वारा गलत तरीके से स्पर्श करने पर.....
डरे नहीं और जोर से चिल्लाए और मदद के लिए बुलाए
जल्दी से उस स्थान से चले जाए,किसी के पास अकेले ना रुके.
इस बात को छिपा कर ना रखे, माता पिता या शिक्षक, जिस पर आप भरोसा करते हैं उसे बताए
चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर और पुलिस थाने में शिकायत करें.


• क्या नहीं करें
- अंजना व्यक्ति के साथ ना जाए, उसके द्वारा दी गई कोई भी वस्तु, खिलौने, चॉकलेट आदि ना ले.
- यदि कोई व्यक्ति आपके परिवार के साथ कोई घटना होना के बारे में आपको बताएं और साथ ले जाने की कोशिश करें तो शिक्षक, परिवार सदस्य को बिना बताए ना जाए. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan विधानसभा में भिड़े BJP और कांग्रेस के विधायक, मंत्री रामलाल जाट ने मदन दिलावर को मारा मुक्का