Dungarpur Looteri Dulhan News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के साबला क्षेत्र में लुटेरी दुल्हन का एक मामला सामने आया है. दुल्हन ने पहले 3 लाख रुपए लेकर युवक से शादी की और 15 दिन बाद बहाना बनाकर गहने लेकर भाग गई, फिर दुबारा नहीं आई. साबला के रहने वाले अटल नाम के युवक ने थाने में रिपोर्ट दी तो पुलिस ने दुल्हन सोना जायसवाल की फर्जी विधवा मां रेखा, दलाल गुलाब सिंह, उसकी पत्नी रजनी और फर्जी मामा तिलक को गिरफ्तार किया है. सभी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं, लेकिन अब तक दुल्हन सोना फरार है.

 

थानाधिकारी मनीष ने बताया कि पीड़ित अटल शादी के लिए लड़की की तलाश कर रहा था. गांव में दलाल गुलाब सिंह आया और उसने सोना से शादी करने का प्रस्ताव रखा. अटल ने शादी करने की हां कर दी,  जिसकी बदले में दलाल ने 3 लाख रुपए की मांग रखी, इसपर अटल तैयार हो गया. फिर सोना को साबला गांव लेकर आए, जहां सभी आरोपी मौजूद थे. 3 अगस्त को गांव के मंदिर में ही शादी हुई और अटल ने इस दौरान 3 लाख रुपए दिए.

 

18 अगस्त को घर चली गई थी दुल्हन

 

इसके बाद सभी आरोपी मध्य प्रदेश के भोपाल चले गए और सोना पत्नी बनकर अटल के घर रहने लगी. इसके बाद 18 अगस्त को राखी पर सोना अपने मायके चली गई. सोना 24 अगस्त को नहीं आई तो अटल ने फोन किया, जिस पर उसने आने के लिए टालमटोल किया. 2 सितंबर को फिर बात हुई तो आरोपियों ने दुल्हन को भेजने की बदले 5 लाख रुपए की डिमांड रखी. इसके बाद अटल को लग गया कि धोखाधड़ी हुई है तो वह थाने पहुंचा और उसने रिपोर्ट दर्ज कराई. अब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

 

ये भी पढ़ें-