Dungarpur Medical College Ragging Case: मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के कई मामले हम देखते हुए आए हैं. रैगिंग का एक ऐसा ही बड़ा मामला उदयपुर संभाग के डूंगरपुर (अब बांसवाड़ा संभाग) से सामने आया है. 


यहां डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के छात्र के साथ रैगिंग हुई है. रैगिंग भी ऐसी हुई कि उसे हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ गया. छात्र से 300 उठक बैठक लगवाई गई जिससे उसके किडनी और लीवर पर असर आ गया. फिलहाल कॉलेज प्रबंधन में इस मामले में एक्शन ले लिए हैं और छात्र की हालत भी ठीक बताई जा रही है. 


प्रथम वर्ष के छात्र से लगवाई 300 उठक बैठक
डूंगरपुर के सदर थानाधिकारी गिरधारी सिंह ने मीडिया को जानकारी दी कि मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एस मरगुनवेलू ने थाने में रिपोर्ट दी. मामला करीब एक माह पहले का है. उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि कॉलेज के सैंकड ईयर के 7 छात्रों ने प्रथम वर्ष के छात्र को कॉलेज के पास पहाड़ी पर बुलाया था. वहां उसे परेशान किया और फिर उसकी रैगिंग भी ली. रैगिंग में सीनियर छात्रों ने पीड़ित छात्र से वहीं पर 300 उठक बैठक लगवाई. 


प्रिंसिपल की रिपोर्ट पर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी तो डूंगरपुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. यहां उपचार में आराम नहीं मिला तो उसे गुजरात लेकर गए. वहां जांच में उसकी किडनी और लीवर पर असर होना सामने आया. फिर उसका डायलिसिस करवानी पड़ी. थाने में प्रिंसिपल की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.


सीनियर छात्रों पर कार्रवाई की
इस मामले में कॉलेज प्रबंध ने थाने के रिपोर्ट तो दर्ज करवाई इसके अलावा रैगिंग लेने वाले 7 सीनियर छात्रों को सस्पेंड भी कर दिया गया. अब दर्ज मुकदमे में पुलिस जांच कर रही है. आपको बता दे कि डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज की स्थापना वर्ष 2018 में हुई थी. इसके बाद यहां लगातार छात्रों की भर्ती हो रही है.


ये भी पढ़ें: उदयपुर IIM में इस साल बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने लिया दाखिला, गैर-इंजीनियरिंग क्षेत्र से पहुंचे 42 फीसदी छात्र