Udaipur News: शादियों का सीजन जारी है और बारातों के आने-जाने का दौर चल रहा है. लेकिन, डूंगरपुर में बारात आने से पहले ही वधु पक्ष के घर में एक चौंकाने वाली वारदात हो गई. शाम को शादी का मंडप सजना था और सुबह दुल्हन अपने प्रेमी संग भाग गई. इस शादी समारोह में खास बात यह थी कि दो सगे भाइयों की शादी दो सगी बहनों से होने वाली थी, लेकिन इससे पहले एक बहन सुबह भाग गई. हालांकि पुलिस ने लड़की और उसके प्रेमी को उदयपुर से पकड़ लिया है. पुलिस के सामने जब बयान हुए तो पूरी कहानी सामने आई.
बारात आई तो दुल्हन गायब मिली
घटना डूंगरपुर जिले के सीमलवाड़ा में हुई. हुआ यूं कि यह यहां एक बस्ती में दो बहनों की शादी 4 दिसम्बर की शाम को होने वाली थी. पूरे घर में खुशी का माहौल था और सभी बारात का इंतजार कर रहे थे. रविवार सुबह 10.00 बजे के पास ही गांव से दो भाइयों की बारात आने वाली थी. इससे पहले परिवार सदस्यों को जानकारी मिली कि दुल्हन घर पर नहीं है. उसे परिवार के सभी सदस्य तलाशने के लिए निकले, लेकिन वह कहीं नहीं मिली.
परिवार के सदस्यों ने पुलिस को सूचना दी. इस बीच 10.00 बजे बारात भी पहुंची. जब एक दुल्हन नहीं दिखाई दी तो सभी पूछने लगे, फिर सच्चाई का पता चला. दूल्हा पक्ष दोनों भाइयों की साथ में शादी करवाने पर अड़ा रहा लेकिन छोटी दुल्हन नहीं मिली. इधर पुलिस भी तलाश करती रही. बाद में बारात भी लौट गई.
युवती के बयान से आया कहानी में मोड़
युवती के घर से चले जाने के बाद सभी यही सोच रहे थे कि युवक के साथ अपनी इच्छा से गई और वापस लौटकर नहीं आएगी. इधर युवती के माता-पिता की सूचना पर पुलिस ने दुल्हन की तलाश शुरू की. दुल्हन की लोकेशन उदयपुर में मिली, जिसके बाद पुलिस ने वहां से दुल्हन और प्रेमी को पकड़ लिया. इसके बाद सोमवार की सुबह पुलिस दोनों को उदयपुर से डूंगरपुर ले आई. पूछताछ में दुल्हन ने पुलिस के सामने जो बात रखी, उससे कहानी पूरी तरह पलट गई.
दुल्हन ने बताया कि युवक ने उसे धमकाया था कि अगर उसके साथ नहीं चली तो बारात आने के बाद सभी के सामने बदनाम कर देगा. लड़की ने कहा कि इस डर की वजह से उसे युवक के साथ भागना पड़ा. बयान देने के बाद युवती माता-पिता के पास चली गई. अब युवती के बयान के आधार पर युवक के खिलाफ केस दर्ज होगा.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: अलवर के 'एप गुरु' इमरान खान फिर चर्चा में, इंटरनेशनल टीचर्स फैलोशिप के तहत जाएंगे अमेरिका