Rajasthan News: उदयपुर (Udaipur) संभाग में आए दिन पैंथर द्वारा हमले की घटनाओं की खबर सामने आती रहती है. डूंगरपुर (Dungarpur) जिले से भी पैंथर के हमले की खबर आई है. डूंगरपुर के आंतरी वन क्षेत्र के एक गांव में पैंथर ने और गाय और बकरियों पर हमला कर घायल कर दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने पैंथर को घेरा और लाठियों से पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी. दरअसल, उपला घरा नौकाना गांव आंतरी वन क्षेत्र के नजदीक है. यहीं पर ये घटना हुई.
पैंथर ने किया गाय और बकरियों पर हमला
यहां ग्रामीणों के घर बाहर पशु बंधे हुए थे. ग्रामीणों का कहना है कि अचानक वहां पैंथर आ गया और पशुओं (गाय और बकरियों) पर हमला कर दिया. पशु मालिक सहित परिवार के सदस्य बाहर आए और गाय और बकरियों को बचाने में लगे. तभी पैंथर ने पशुओं को बचाने आए तीन लोगों पर हमला कर दिया. इसके बाद लोग चिल्लाने लगे. लोगों की चिल्लाने आवाज सुनकर ग्रामीण घरों से बाहर आए, तब तक पैंथर वहां से भाग निकला और पास ही झाड़ियों में जाकर छिप गया. फिर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ झाड़ियों की तरफ जाना शुरु हो गई.
ग्रामीणों ने की पैंथर की हत्या
इस पर पैंथर भागने लगा और ग्रामीणों के बीच घुस गया. उस दौरान भी उसने तीन अन्य लोगों को घायल कर दिया. लोगों के हाथ में लाठियां थी. लोगों ने पैंथर को घेरा और उसपर लाठियों से हमला करना शुरू कर दिया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ग्रामीणों का झुंड लगातार लाठियों से पैंथर पर वार कर रहा है. इसके बाद पैंथर की मौत हो गई. इधर सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया. ग्रामीण तो यह भी बता रहे हैं कि एक साथ दो पैंथर आए, थे जिसमें से एक भाग गया और एक पैर से घायल था तो वह नहीं भाग पाया.