अहमदाबाद से राजस्थान में ला रहे थे 2 करोड़ का सोना और लाखों की नगदी जब्त, दो युवक हिरासत में
Rajasthan Police Action: डूंगरपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इसमें गुजरात के अहमदाबाद से राजस्थान में आ रहे 2 करोड़ रुपये का जेवर और कई किलो चांदी के साथ लाखों की नगदी के पकड़ा गया है.
![अहमदाबाद से राजस्थान में ला रहे थे 2 करोड़ का सोना और लाखों की नगदी जब्त, दो युवक हिरासत में Dungarpur police Arrested two youths Gold worth Rs 2 crore and cash worth lakhs Ahmedabad to Rajasthan ann अहमदाबाद से राजस्थान में ला रहे थे 2 करोड़ का सोना और लाखों की नगदी जब्त, दो युवक हिरासत में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/30/20fdd3a7db0ca73759a56757d2b555061711785188464757_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bansawara Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस की सख्ती बढ़ी हुई है. हर जगह नाकाबंदी और चेकिंग की जा रही है. ऐसे में कई जगहों से हवाला का सामान पकड़ में आ रहा है. लेकिन इसी में डूंगरपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.
इसमें गुजरात के अहमदाबाद से राजस्थान में आ रहे 2 करोड़ रुपए के सोने के जेवर और कई किलो चांदी के साथ लाखों की नगदी के पकड़ा है. इसमें दो युवकों को हिरासत में लिया गया है. यही नहीं इसके अलावा भी ने कार्रवाई के जिला पुलिस ने चांदी की सिल्लिया भी पकड़ी है.
गुप्त बॉक्स में रखा था सामान
यह कार्रवाई डूंगरपुर जिले के चौरासी थाना पुलिस ने की है. यहां के थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया कि लोकसभा चुनाव की लेकर हर क्षेत्र में निगरानी रखी जा रही है.
इसी के तहत नाकाबंदी की हुई थी. मुखबिर से सूचना मिली की इनोवा कार में दो युवक आए रहे हैं. कार में संदिग्ध वस्तुएं हैं. ऐसे में निगरानी और ज्यादा बढ़ाई गई
सामने से इनोवा कार आई जिसे रोका. अंदर दो युवक बैठे थे. इनोवा कार की तलाशी ली. पीछे की सीट के नीचे एक गुप्त बॉक्स बना रखा था. बॉक्स के थैली में सामान पड़ा था. निकाला तो सोना चांदी के जेवर और नगदी थी. समान के वैध दस्तावेज की पूछा तो उनके पास नहीं मिले.
नगदी को गिनने के लिए मशीन मंगवाई और जेवर को तोलने के लिए तोल कांटा मंगवाया. नगदी तो 33.87 लाख रुपए निकली. वहीं करीब 3 किलो 34 ग्राम सोने के जेवर जिनकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपए बताई, वहीं 9 किलो 930 ग्राम चांदी के के जेवर निकले. सामान को जब्त किया और आयकर विभाग को सूचना दी. वहीं दोनों युवकों को हिरासत में लिया.
चांदी की सिल्लिया पकड़ी
इधर डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा पुलिस और निर्वाचन विभाग की एफएसटी टीम ने राजस्थान गुजरात की रतनपुर बॉर्डर पर कार्रवाई की है. इसमें टीमों ने नाकाबंदी की हुई थी. सामने से पिकअप वाहन आया जिसमें व्यक्ति बैठा था. तलाशी ली तो सफेद रंग की पोटली दिखी. व्यक्ति ने उसे डाक पार्सल होना बताया. शक होने पर उसे खोला तो चांदी की सिल्लिया और जेवर निकले. तोल किया तो 10 किलो वजन निकला.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)