एक्सप्लोरर
Rajasthan News: डूंगरपुर पुलिस ने गुजरात बॉर्डर पर बरामद किए 2.50 करोड़ के जेवर और कैश, हिरासत में लिए गए 2 शख्स
Udaipur: विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही पुलिस नाकाबंदी में एक दिन पहले उदयपुर में 60 लाख कैश जब्त हुआ था. अब 2.59 करोड़ के कैश और जेवर जब्त किया गया है. साथ ही दो युवकों को हिरासत में भी लिया गया है.
![Rajasthan News: डूंगरपुर पुलिस ने गुजरात बॉर्डर पर बरामद किए 2.50 करोड़ के जेवर और कैश, हिरासत में लिए गए 2 शख्स Dungarpur police recovered 2.50 crore worth Jewelery and cash on Gujarat border 2 persons in custody ANN Rajasthan News: डूंगरपुर पुलिस ने गुजरात बॉर्डर पर बरामद किए 2.50 करोड़ के जेवर और कैश, हिरासत में लिए गए 2 शख्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/29/5cea3c05ce0b1d4dae47ff8e223c6cab1695952855599489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
(डूंगरपुर पुलिस ने जब्त किए करोड़ो के नगदी और जेवर)
Source : विपिन सोलंकी
Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बचा है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां पूरी तरह से एक्टिव हैं, साथ ही आचार संहिता से पहले पुलिस भी एक्टिव मोड में नजर आ रही है. एक दिन पहले उदयपुर में 60 लाख रुपये कैश जब्त किया गया था, लेकिन अब इससे कई गुना ज्यादा रकम और जेवर जब्त किया गया है. यहीं नहीं मामले में दो युवकों को हिरासत में भी लिया गया है. बता दें कि, ये कार्रवाई डूंगरपुर जिले के रतनपुर राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर हुई है.
डूंगरपुर एसपी कुंदन सिंह कंवरीया ने बताया कि, विधानसभा चुनाव 2023 के अर्न्तगत निर्वाचन आयोग एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी दिशानिर्देश के अनुसार प्रदेश में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराना और धन बल के प्रभाव को शून्य करना पुलिस की पहली प्राथमिकता है. इसी के तहत अंतर राज्यीय बॉर्डर गुजरात-राजस्थान सीमा रतनपुर नाका पर रोजाना 24 घंटे नाकाबंदी करने के निर्देश दिए हुए हैं. इसी क्रम में जिले की बिछीवाड़ा पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे शख्स
दरअसल, रतनपुर बॉर्डर पर गुरुवार देर रात नाकाबंदी के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि, उदयपुर की तरफ से एक सिल्वर रंग की स्कॉडा कार आ रही है, जिसमें भारी मात्रा में अवैध रूप से चांदी व नगदी है. इसके बाद पर पुलिस टीम को एक स्कॉडा कार आती दिखाई दी. वहीं कार ड्राइवर ने नाकाबंदी देखकर हड़बड़ाहट में नाकाबंदी तोड़ते हुए कार लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसका पीछा कर दबोच लिया. कार में बैठे दोनों व्यक्तियों से पुलिस ने पूछताच की तो कोई संतोषभरा जवाब नहीं मिला. वहीं जब पुलिस ने चेक किया तो हैरान रहे गई.
भारी मात्रा में चांदी और कैश बरामद
पुलिस ने जब कार की पिछली सीट व डिक्की की तलाशी ली तो उनके गुप्त बॉक्स के अन्दर कई पैकेट रखे हुए मिले. जिन्हें खोलकर चेक किया गया तो, पैकेटो में चांदी के आभूषण एवं सिल्लिया पाई गईं. पैकेट को बाहर निकाल कर वजन किया गया तो चांदी के आभूषणों से भरे पैकेट्स का वजन 295.52 किलोग्राम पाया गया. साथ ही कार के अन्दर एक नगदी से भरा हुआ पैकेट मिला जिसे खोलकर नगदी की गिनती की गई तो कुल नगदी 24,19,640 पाई गई. ड्राइवर ने सामान के कोई दस्तावेज नहीं दिखाए तो 102 सीआरपीसी के तहत सारा जब्त किया गया. जब्त सामानों की अनुमानित कीमत 2.30 करोड़ है. वहीं मामले गुजरात जामनगर निवासी अनिश कुमार हरसोरा और गुजरात राजकोट निवासी रमेश भाई हुबल को हिरासत में लिया गया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)