Dungarpur Crime News: उदयपुर (Udaipur) संभाग के डूंगरपुर (Dungarpur) जिले के ग्रामीण क्षेत्र से एक चौकाने वाली घटना सामने आई है. यहां सदर थाना क्षेत्र के देवल मनाता फला गांव के खेत में जमीन में गड़े महिला के शव को पुलिस बुधवार को बाहर निकलेगी.  शव निकालते समय पुलिस के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर रहेंगे. महिला लंबे समय से लीव इन ने रहा रही थी. गुमशुदा होने की बात सामने आने पर जब महिला की तलाश की गई तो उसके खेत में गड़े होने की बात सामने आई.


दरअसल, हुआ यूं कि डूंगरपुर जिले के चौरासी क्षेत्र की रहने वाली 25 साल की महिला रणजीत नाम के युवक के साथ लंबे समय से देवल मनाता फला गांव में एक झोपड़ी में रह रही थी. अचानक युवती गायब हो गई. फिर आस पास के लोगों ने सरपंच को इसकी सूचना दी. सरपंच मौके पर आए और रणजीत से पूछताछ की. पूछताछ में उसने कहा कि महिला रात को उसके साथ सोई थी, लेकिन सुबह उठकर देखा तो वो नहीं थी. इसके बाद सरपंच सहित लोगों ने महिला की तलाशी शुरू की, लेकिन वो नहीं मिली. 


महिला की हत्या कर उसे खेत में गाड़ा
वहीं सरपंच को पड़ोसियों ने बताया कि एक रात पहले दोनों में झगड़ा हुआ था और चिल्लाने की आवाजे आ रही थीं. इसके बाद सरपंच को शक हुआ तो उन्होंने सदर पुलिस को सूचना दी. सरपंच की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रणजीत से पूछताछ की. सख्ती से पूछताछ करने पर उसने महिला की हत्या करने की बात कबूल की. रणजीत ने बताया कि उसने महिला की हत्या करने के बाद उसे पास ही खेत में गड्ढा खोदा और उसमें गाड़ दिया. वहीं बाद में पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.


इसके बाद गड्ढा खोदकर महिला का शव निकालने के लिए कलेक्टर की मंजूरी के लिए एसडीएम को सूचना दी गई, लेकिन तब तक अंधेरा हो चुका था. इस कारण शव को बाहर नहीं निकाला जा चुका. अब बुधवार सुबह शव को बाहर निकाला जाएगा. इसके बाद स्पष्ट होगा कि हत्या के पीछे क्या कारण है, हत्या कैसे की गई और क्या वही महिला है जिसके बारे ने रणजीत ने बताया.


ये भी पढ़ें- Banswara: 'तुम्हारा तो APO करवाता हूं,' डॉक्टर पर गरजे BJP विधायक कैलाश मीणा और घंटे भर में आ गया ऑर्डर