Rajasthan Crime News: सोशल मीडिया के फायदे नुकसान के बारे में सभी जान रहे हैं. लोग यह भी जानते हैं कि सोशल मीडिया किस तरह जिंदगियों में जहर घोल रहा है. इसी के कारण कई घटनाएं हो रही है लेकिन राजस्थान के डूंगरपुर (Dungarpur) जिले में चौंकाने वाली घटना हुई है. यहां दो ग्रुप के एडमिन ने अपने गांव के युवाओं में अपना वर्चस्व दिखाने के लिए उकसाने वाले मैसेज किये. इसके बाद एक ग्रुप के एडमिन सहित 5 युवकों ने दूसरे ग्रुप के एडमिन की इतनी पिटाई की कि उसकी मौत हो गई. डूंगरपुर पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या हुई थी घटना
घटना डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र में 9 अगस्त को हुई थी. इसमें दोवड़ा के रामगढ़ निवासी नरेश कलासुआ मीणा ने थाने में रिपोर्ट दी थी कि 9 अगस्त को मैं कमलेश और लोकेश तीनों मोटरसाईकिल से रामगढ खरोड फला जाने वाले रास्ते से रवाना हुये. नेडा पछोर तालाब के रिंग रोड पर पहुंचे तो सामने से गांव के ही किशोर, हितेष और अन्य तीन लोग मोटरसाईकिल लेकर आए. उनके पास लाठी और पाईप थी. उन्होंने आते ही गाली गलौज कर कमलेश से मारपीट शुरू कर दी. इसमें कमलेश के शरीर पर गभीर चोटें आईं जिससे उसे हॉस्पिटल भर्ती कराया लेकिन 13 अगस्त को मौत हो गई. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ग्रुप एडमिन की हत्या
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि प्रार्थी पक्ष और आरोपी पक्ष एक ही गांव के रहने वाले हैं. दोनों पक्षों के सोशल मीडिया पर बुलेट ग्रुप और 007 ग्रुप चल रहे थे. इन दोनों ग्रुप में कॉमन क्षेत्र के युवकों को जोड़ा गया था ताकि दोनों ग्रुप अपने हम उम्र लड़कों में अपना वर्चस्व और प्रभाव बनाए रखें. वे इसके लिए एक दूसरे पर अनावश्यक उकसाने वाली टिप्पणियां कर रहे थे. इसी बात को लेकर 007 ग्रुप केआरोपियों द्वारा बुलेट ग्रुप के एडमिन कमलेश पर लाठियों से ताबड़तोड़ हमला करने से मौत होना पाया गया.