Rajasthan Weather Update: राजस्थान के डूंगरपुर में चिलचिलाती गर्मी से जिंदगी बेपटरी हो गयी है. कोटा और उदयपुर के जरिए मानसून की प्रदेश में दस्तक हो गयी है. उदयपुर में एक दिन पहले तेज बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया. लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. आज भी आसमान में काले बादल बारिश का संकेत दे रहे हैं. डूंगरपुर में गर्मी से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में पंडितों ने गर्मी से राहत दिलाने और अच्छी बारिश के लिए विशेष अनुष्ठान किया.

 

पिछले साल मानसून ने बेरूखी बरती थी. बारिश की कमी का असर खेती किसानी पर पड़ा था. भीषण गर्मी में जल संकट की समस्या के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदर्शन भी किये थे. इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए नया महादेव मंदिर में आचार्य और यजमान ने पर्जन्य यज्ञ किया. उन्होंने पानी से भरे भगोने में बैठकर आहुतियां दी.

 

गर्मी से राहत और अच्छी बारिश के लिए विशेष अनुष्ठान

 

अच्छाई ऋषि देव ने बताया कि वेदपीठ ब्राम्हणों की तरफ से भगवान इंद्रदेव को रिझाने के लिए शष्ट्रोम्मे पूजा और पर्जन्य यज्ञ का उल्लेख है. विशेष अनुष्ठान के दौरान पंचदेव और इंद्रदेव का आव्हान कर आहुतियां दी जाती हैं. माना जाता है कि पर्जन्य यज्ञ करने के 72 घंटों में आसमान से बारिश आ जाती है. पर्जन्य यज्ञ में महादेव की पूजा भी की जाती है. मौसम विभाग ने उदयपुर संभाग के लिए येलो अलर्ट जारी किया जरिए किया हुआ है. भरी बारिश की चेतावनी है. अच्छी बारिश के लिए लोगों की तरफ से रूठे इंद्रदेव को मनाने का सिलसिला जारी है.