Dussehra 2022 In Ajmer: अजमेर शहर में बुधवार को विजयादशमी पर्व धूमधाम से आयोजित होगा. शहर के पटेल मैदान में नगर निगम की ओर से पुतला दहन किया जाएगा. इसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. मैदान में रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले खड़े कर दिए हैं. कोरोना काल के दो साल बाद आयोजित होने वाले दशहरा मेले में इस बार पहले से दोगुनी भीड़ आने की उम्मीद जताई जा रही है. इसे मद्देनजर रखकर प्रशासन ने सुरक्षा के बंदोबस्त किए हैं. जिला कलेक्टर अंशदीप, एसपी चूनाराम जाट, नगर निगम महापौर बृजलता हाड़ा, उप महापौर नीरज जैन व आयुक्त सुशील यादव ने मेला मैदान पहुंचकर व्यवस्थाओं और तैयारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
तीन गेट से कर सकेंगे एंट्री
महापौर ब्रजलता हाड़ा ने बताया कि पटेल मैदान में तीन द्वार से प्रवेश कर सकेंगे. अग्रवाल स्कूल के सामने वाले द्वार से शहरवासी, पृथ्वीराज द्वार से राम-बारात और इंडोर स्टेडियम की ओर से अधिकारी व गणमान्य लोग एंट्री करेंगे. जिला कलक्टर ने कहा कि दो साल बाद होने वाले सभी आयोजनों में आमजन का हुजूम उमड़ रहा है. ऐसे में दशहरा महोत्सव में भी दोगुनी भीड़ आने की उम्मीद है. तैयारियों के साथ सुरक्षा भी उसी हिसाब से कर रहे हैं. पुतला दहन के बाद स्टेडियम से भीड़ को व्यवस्थित निकालने के लिए तीनों गेट पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा. दुपहिया व चौपहिया वाहनों की पार्किंग स्टेडियम के समीप करवाई जाएगी.
बुधवार को यह रहेगा ट्रैफिक रूट
विजयादशमी पर्व पर आयोजित होने वाले दशहरा मेला महोत्सव के लिए ट्रैफिक पुलिस भी अलर्ट है. शहर में ट्रैफिक व्यवस्था के इंतजाम किए हैं. ट्रैफिक इंस्पेक्टर नीतू राठौड़ के मुताबिक, शाम 4 बजे से शहर के कई इलाकों में रूट चेंज किया है. पटेल मैदान के निकट डायवर्जन बनाए जाएंगे, ताकि दशहरा मेले में आने वाले लोगों को परेशानी नहीं हो. जयपुर रोड आगरा गेट से अग्रेसन सर्किल की तरफ वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी.
अजमेर क्लब से आजाद पार्क की तरफ वाहनों की आवाजाही पूर्णत: बंद रहेगी. इंडिया मोटर सर्किल पर अग्रसेन चौराहा तक दुपहिया व चौपहिया वाहन की आवाजाही पर बंद रहेगी. पुरानी आरपीएससी से सूचना केंद्र की तरफ वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. आगरा गेट, जयपुर रोड का ट्रैफिक सीधा महावीर सर्किल, बजरगंगढ़ चौराहा होकर गुजरेगा. वाहन कचहरी रोड से केंद्रीय बस स्टैण्ड, कलेक्ट्रेट होते हुए निकलेंगे.
इसे भी पढ़ें:
Rajasthan Budget: सीएम अशोक गहलोत बोले- राजस्थान सरकार का अगला बजट युवाओं के लिए होगा
Nathdwara News: राजस्थान के इस शहर में बनी विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा, 6 नवम्बर को होगा अनावरण