Pooja Special Train: दशहरा, दीपावली एवं छठ पूजा को देखते हुए यात्रियों की सुविधाओं के लिए बाड़मेर-राजकोट-बाड़मेर और मदार (अजमेर)-रांची-मदार (अजमेर) स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जाएगा.


गाड़ी संख्या 04819, बाडमेर-राजकोट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 3 अक्टूबर से 17 नवंबर तक (14 ट्रिप) बाड़मेर से प्रत्येक गुरुवार व रविवार को 09.45 बजे रवाना होकर 22.00 बजे राजकोट पहुंचेगी.


क्या है ट्रेन की टाइमिंग?


इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04820, राजकोट-बाड़मेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 4 अक्टूबर से 18 नवंबर तक राजकोट से प्रत्येक शुक्रवार व सोमवार को 01.00 बजे रवाना होकर 15.00 बजे बाड़मेर पहुंचेगी.


कहां-कहां से गुजरेगी ट्रेन?


यह रेल सेवा मार्ग में बायतु, बालोतरा, समदड़ी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड भीनवाल, रानीवाड़ा, धनेरा, भीलडी, महेसाना, विरमग्राम, सुरेन्द्रनगर व वांकानेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.


इस गाड़ी में 2 सेकेंड एसी, 1 फर्स्ट एसी, 5 थर्ड एसी, 9 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी, 1 पेंट्रीकार, 2 पॉवरकार डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बें होंगे. इन क्षेत्रों से बड़ी संख्या में यात्री जाते हैं.






मदार-रांची-मदार स्पेशल रेल सेवा
गाड़ी संख्या 09619, मदार (अजमेर)-रांची साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 6 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक (13 ट्रिप) मदार से प्रत्येक रविवार को 13.50 बजे रवाना होकर सोमवार को 21.25 बजे रांची पहुंचेगी.


इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09620, रांची-मदार (अजमेर) साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 7 अक्टूबर से 30 दिसंबर तक (13 ट्रिप) रांची से प्रत्येक सोमवार को 23.55 बजे रवाना होकर बुधवार को 09.00 बजे मदार पहुंचेगी.


इन स्टेशनों से गुजरेगी ट्रेन
यह रेल सेवा मार्ग में किशनगढ़, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, सोगरिया, बारां, अटरू, छबड़ा गुगोर, रुठियाई, गुना, अशोकनगर, मंगोली, बीना मालखेड़ी, सागर, दमोह, कटनी मुरवाडा, ब्यौहारी, बरगवां, सिंगरौली, चोपन, रेणुकूट, गढ़वा रोड, डालटनगंज, टोरी व लोहरदगा स्टेशनों पर ठहराव करेगी.


इस गाड़ी में 1 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 7 द्वितीय शयनयान, 2 द्वितीय साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बें रहेंगे.


ये भी पढ़ें: राजस्थान BJP अध्यक्ष का राहुल गांधी पर बड़ा हमला, 'भारत की प्रतिष्ठा धूमिल करने का षड्यंत्र...'