सांचौर में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाला ई-मित्र संचालक गिरफ्तार, छात्रों को देता 200 रुपये का झांसा
Sanchore News: सांचौर जिले में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले ई-मित्र संचालक को गिरफ्तार किया गया है. वहीं मामले का मास्टरमाइंड अभी भी फरार है उसकी तलाश की जा रही है.
Rajasthan News: राजस्थान के सांचौर के चितलवाना में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले ईमित्र संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी नाबालिग स्कूली बच्चों को बहलाता फुसलाता था और उनको 200 रुपए का लालच देकर पैरों के फिंगरप्रिंट व ई स्कैन कर फर्जी आधार कार्ड बनाता था.
चितलवाना थाना पुलिस ने आरोपी सहित उनके साथियों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी ईमित्र संचालक मनोहरलाल बिश्नोई ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 7 नाबालिग स्कूली छात्रों के फिंगरप्रिंट फुटप्रिंट व आंखों का रेटिना स्कैन कर फर्जी आधार कार्ड बनाए थे.
7 नाबालिग छात्रों के फिंगरप्रिंट, फुटप्रिंट लेकर बनाए फर्जी आधार कार्ड
पुलिस ने आरोपी मनोहरलाल बिश्नोई के खिलाफ आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की। पुलिस के अनुसार, 10 नवंबर 2023 को चितलवाना निवासी जालाराम पुत्र शंकराराम जाती माली व मानाराम पुत्र बाबा राम माली निवासी चितलवाना ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उनके 7 नाबालिक छात्रों को पंचायत समिति भवन के सामने खड़ा देखकर हिन्दुस्तान ई-मित्र पर मौजूद संचालक सुनील बिश्नोई चितलवाना, मनोहर बिश्नोई, कुलदेवी ई-मित्र रमेश बिश्नोई व विकास विश्नोई निवासी राजीव नगर पुर के साथ मिलकर नाबालिक छात्रों को अपने पास हिन्दुस्तान ई-मित्र दुकान के अन्दर बुलाया व 200 रुपये हर एक नाबालिग को देकर बहला-फुसलाकर सभी के हाथों-पैरो के किंगर प्रिंट्स लेकर व आई स्कैनिंग मशीन से आंखों को स्कैन कर जाली दस्तावेज तैयार किए. जिस पर आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर मामले में आरोपियों की तलाश शुरू की गई. मामले में अनुसंधान के बाद आरोपी मनोहरलाल पुत्र गोगाराम जाती बिश्नोई निवासी सेड़िया को गिरफ्तार किया है उससे कड़ी पूछताछ जारी है.
मास्टरमाइंड की तलाश जारी
सांचोर डीवाईएसपी ने बताया के चितलवाना पुलिस थाने में नाबालिग छात्राओं को ₹200 देकर बहला फुसलाकर फिंगरप्रिंट फुटप्रिंट आंखों का रेटीना स्कैन कर फर्जी आधार व दस्तावेज बनाने के मामले में जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए आरोपी ईमित्र संचालक मनोहरलाल बिश्नोई को गिरफ्तार किया है.वो अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी आधार कार्ड बनाता था.
आधार कार्ड के जरिए ओटीपी के आधार पर पैन कार्ड भी बनाते हैं. इन पैन कार्ड और आधार कार्ड का प्रयोग करके फर्जी फर्म बनाकर फर्जी क्रेडिट कार्ड बनाते हैं, जिसके बाद उस फर्म के आधार पर फिर बैंक से लोन लेते हैं बैंक में अकाउंट लगाते हैं और इस तरह से सरकार के साथ फ्रॉड करते हैं.
इस पूरे मामले का मास्टर माइंड विकास बिश्नोई अभी फरार है उसकी तलाश की जा रही है. बता दें कि नवंबर 2023 में चितलवाना थाने में मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद से आरोपी फरार है. वहीं अन्य आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटाकर उनकी गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे है.
रिपोर्ट-हीरालाल भाटी
यह भी पढ़ें: उदयपुर में सूखा तो चित्तौड़गढ़ में बारिश से सड़कें लबालब, दुकानों में घुसा पानी, कुछ ऐसा होगा राजस्थान का मौसम