Rajasthan News: राजस्थान में सरकारी स्कूलों के कुक-कम हेल्परों के बनेंगे श्रम कार्ड, मिलेंगे ये फायदे
e-Shram Card: श्रम और रोजगार मंत्रालय के मुताबिक, इस कार्यक्रम में देश के असंगठित क्षेत्र के करीब 38 करोड़ मजदूरों के लिए 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) और ई-श्रम कार्ड भी जारी किया है.
ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होने के बाद कुक-कम हेल्परों को राजस्थान सरकार की ओर से जारी अलग-अलग कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा. श्रम और रोजगार मंत्रालय के मुताबिक, इस कार्यक्रम में देश के असंगठित क्षेत्र के करीब 38 करोड़ मजदूरों के लिए 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) और ई-श्रम कार्ड भी जारी किया है, जो पूरे देश में मान्य होगा. ई-श्रम कार्ड की सहायता से देश के करोड़ों असंगठित कामगारों को नई पहचान मिलेगी.
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: राजस्थान में सरकारी स्कूल के बच्चे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की चिंता से होंगे मुक्त, जानिए कैसे
ई-श्रम कार्ड से होंगे ये लाभ
कुक-कम हेल्परों का ई-श्रम कार्ड बनने से उन्हें कई सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा. फिलहाल इस कार्ड से 12 सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा. कार्ड बनने के बाद पीएम आवास योजना, श्रम योगी मानधन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, आयुष्मान भारत योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, स्वरोजगार करने वालों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना का लाभ मिलेगा.
कार्यरत कुक-कम हेल्पर (वार्षिक कार्ययोजना 2020-21)
वर्ग एससी एसटी ओबीसी अल्पसंख्यक अन्य कुल
पुरुष 1123 3604 4891 306 1611 11535
महिला 10960 15906 53715 3600 14206 98387
कुल 12083 19510 58606 3906 15817 109922
ये भी पढ़ें- Bharatpur News: बाबा विजय दास के आत्मदाह से पहले का इंटरव्यू हो रहा वायरल, बोल रहे 'अब करो या मरो' की स्थति