Earthquake in Jaipur: देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. दोपहर करीब दो बजकर 55 मिनट पर लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए और लोग घबराकर इमारतों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर चले गए. गनीमत ये रही कि इसमें किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं आई. वहीं पुलिस कंट्रोल रूम की तरफ से भी बताया गया कि जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.
अलवर और भिवाड़ी में भी झटके
राजधानी जयपुर के अलावा राजस्थान के अलवर और भिवाड़ी से भी भूकंप की खबर आई. बताया जा रहा है कि अलवर और भिवाड़ी समेत आस पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भिवाड़ी में दहशह के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए. इसके अलावा बाजारों में भी भूकंप की खबर से हड़कंप मच गया.
उत्तर भारत में कई जगह आया भूकंप
दरअसल, आज दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में कई जगहों पर भूकंप के तेज झटके महसूस हुए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई. बताया जा रहा है कि इस भूकंप का केंद्र नेपाल रहा. दिल्ली एनसीआर में भूकंप का आने का समय दोपहर 2 बजकर 53 मिनट रहा. उत्तर प्रदेश के लखनऊ- बरेली और उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इसकी गहराई पृथ्वी के तल से 5 किमी रही.
जैसा कि भूकंप का केंद्र नेपाल में था, वहां तीन बार अलग-अलग समय तेज झटके महसूस किए गए. नेपाल में भूकंप का पहला झटका 4.6 तीव्रता का 2:25 बजे महसूस किया गया. दूसरा झटका 6.2 तीव्रता का था जो 2:51 बजे महसूस किया गया. वहीं, तीसरा झटका 3.6 तीव्रता का था जो 3:06 बजे महसूस किया गया.
ये भी पढ़ें