Earthquake: गुजरात के महेसाणा में 4.2 तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. वहीं राजस्थान के कुछ इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, लोग डरकर घरों से बाहर निकले. पिंडवाड़ा, रेवदर के मंडार निंबज क्षेत्र भूकंप के झटके महसूस किए गए. 






पिंडवाड़ा, रेवदर के मंडार निंबज क्षेत्र भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की झटके महसूस होते ही लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए. शुक्रवार रात्रि 10:17 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस  किए गए. उत्तर गुजरात में भी कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. पाटन बांसकांठा जोधपुर में भी महसूस झटके किये गए. 


नॉर्थ गुजरात और सौराष्ट्र में झटके महसूस किए गए. बेचराजी तालुक के ग्रामीण इलाकों में लोग अपने घरों से बाहर निकल आये. भूकंप का झटका हारिज, सामी और पाटन के अन्य इलाकों में भी महसूस किया गया. मेहसाणा के बहुचराजी तालुक के चंद्रोड़ा, मांडली, अंबाला, सुरपुरा समेत ग्रामीण इलाकों में कंपन महसूस हुई.





ये भी पढ़ें- जालौर में रेलवे टेंडर दिलाने के नाम पर 13 लाख की ठगी, जानें पुलिस ने कैसे रिफंड करवाई राशि?