Jaipur News: राजधानी जयपुर समेत राजस्थान के कई इलाकों में शुक्रवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए. जयपुर में सुबह चार बजकर नौ मिनट से चार पजकर 25 मिनट तक अलग-अलग समय में भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए. भूंकप की वजह से लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए. भूकंप का केंद्र अरावली की पहाड़ियों में बताया गया है. जयपुर में भूकंप तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4 .4 बताई गई है. 


कब कब आए भूकंप के झटके


राजधानी में पहले पहला झटका 04:09:38 मिनट पर आया. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 थी. दूसरा झटका 04:22:57मिनट पर आया. इसका तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 थी. तीसरा झटका 04:25:33 पर आया. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 थी.






भूकंप का झटका महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. भूकंप के ये झटके इतने तेज थे कि जोरदार कंपन की वजह से सभी की नींद टूट गई और लोग अपने-अपने बिल्डिंग्स और घरों से बाहर निकल आए. अभी इस भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिसी है.


जयपुर और राजस्थान के अन्य जिलों में इससे पहले 21 मार्च और 24 जनवरी को भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. उस दौरान भी कंपन के डर से लोग घरों से बाहर निकल आए थे. सीकर जिले में भी हाल ही भूंकप के झटकों ने डरा दिया था.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Election: चुनाव से पहले कांग्रेस का फैसला, पायलट नहीं गोविंद सिंह डोटासरा बनाए गए प्रदेश चुनाव कमेटी के चेयरमैन