Rajasthan Paper Leak: राजस्थान में डूंगरपुर शहर में पेपर लीक प्रकरण के आरोपी आरपीएससी पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा की ईडी ने संपत्तिया जब्त करने की कार्रवाई की है. इससे पहले राजस्थान पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती-2021 के प्रश्नपत्र लीक मामले में एक सेवारत पुलिस उप निरीक्षक और उसकी प्रशिक्षु उप निरीक्षक बहन को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.


एसआईटी प्रमुख वीके सिंह ने कहा कि 2014 बैच के उप निरीक्षक जगदीश सियाग ने 2021 की उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा के लिए अपनी बहन इंदुबाला और चचेरी बहन भगवती के लिए एक ’डमी’ उम्मीदवार वर्षा की व्यवस्था की थी. भरतपुर के जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात सियाग को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. साथ ही उनकी बहन इंदुबाला को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि भगवती को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था.


नौकरी ज्वॉइन करने के लिए नहीं आई वर्षा 


वीके सिंह ने बताया कि वर्षा ने इस भर्ती में अपने लिए भी प्रश्नपत्र दिया था. तीनों परीक्षा में उत्तीण हुईं. वर्षा नौकरी ज्वॉइन करने के लिए नहीं आई, जबकि भगवती और इंदुबाला प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हो गईं. इंदुबाला और भगवती राजस्थान पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण ले रही थीं. वीके सिंह ने कहा कि मामले के सिलसिले में अब तक कुल 15 प्रशिक्षु उप निरीक्षकों और एक सेवारत उप निरीक्षक को गिरफ्तार किया गया है.


गौरतलब है कि राजस्थान पुलिस ने सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में 14 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टरों को गिरफ्तार किया था. इनमें राजस्थान पुलिस के डीएसपी का एक बेटा भी शामिल था. एडीजीपी (एसओजी) वीके सिंह ने बताया था, ''नागौर के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) ओमप्रकाश गोदारा का बेटा उन 14 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टरों में से एक है, जिन्हें एसआई परीक्षा पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया गया."


ये भी पढ़ें- CAA Rules: पाकिस्तान से आए 70 लोगों को मिलेगी नागरिकता! CAA लागू होने पर सिंधी समाज में जश्न