ED Raid: अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को ईडी ने बुलाया, पूछताछ के लिए भेजा समन, सीएम बोले- 'BJP नहीं चाहती...'
ED Action on Ashok Gehlot Son: वैभव गहलोत को ईडी का समन मिलने के बाद अशोक गहलोत बीजेपी पर हमलावर हैं. इसको लेकर 12.30 बजे सीएम ने प्रेस कांफ्रेंस रखी है.
ED Calls Ashok Gehlot Son Vaibhav Gehlot: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को ईडी ने बुलाया है. शुक्रवार (27 अक्टूबर) को पूछताछ के लिए ईडी ने वैभव गलोत को समन भेजा है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जानकारी देते हुए कहा है कि उनके बेटे वैभव गहलोत को ईडी ने समन भेजा है. अशोक गहलोत ने कहा कि अब आप समझ सकते हैं, मैं लगातार कहता आ रहा हूं कि राजस्थान में रोज ईडी की रेड इसलिए हो रही है क्योंकि बीजेपी यह नहीं चाहती कि यहां कि महिलाओं, किसानों और गरीबों को योजनाओं का लाभ मिल पाए. राजस्थान का सियासी तापमान हाई वोल्टेड ड्रामा में तब्दील हो रहा है. अशोक गहलोत ने 12.30 बजे जिसमें प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी शामिल होंगे.
बीजेपी के नेता किरोड़ी लाल मीणा का कहना था कि संचार घोटाले को लेकर वो ईडी से बात करने वाले हैं. माना जा रहा है कि ईडी का एक्शन इसको लेकर भी हो सकता है. तकरीबन चार महीने पहले रीट पेपर को लेकर इस बात का दावा किया था कि गोविंद सिंह डोटासरा और उनका परिवार इस घोटाले में शामिल है.
दिनांक 25/10/23
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 26, 2023
राजस्थान की महिलाओं के लिए कांग्रेस की गारंटियाँ लॉंच
दिनांक 26/10/23
-राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह जी डोटासरा के यहाँ ED की रेड
- मेरे बेटे वैभव गहलोत को ED में हाज़िर होने का समन
अब आप समझ सकते हैं, जो मैं कहता आ रहा हूँ कि राजस्थान के अंदर ED की… pic.twitter.com/6hUbmCHCW1
अशोक गहलोत ने जताई नाराजगी
बेटे को ईडी का समन मिलने पर अशोक गहलोत ने नाराजगी जताई और कहा कि 25 अक्टूबर को राजस्थान की महिलाओं के लिए कांग्रेस की गारंटियां लॉन्च कीं और अगले ही दिन गोविन्द सिंह डोटासरा के यहां ED की रेड और बेटे वैभव गहलोत को ED में हाज़िर होने का समन मिला है.
वैभव गहलोत की पत्नी समेत कई लोगों ने नाम शिकायत में
जानकारी के लिए बता दें कि 9 जून को बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने ईडी में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि कुछ व्यापारिक उपक्रमों का इस्तेमाल सीएम अशोक गहलोत के काले धन को सफेद करने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने वैभव गहलोत के खिलाफ शिकायत की और उनके व्यापारिक सहयोगी बताए गए एक व्यक्ति के ख़िलाफ़ PMLA के तहत एक्शन की मांग की थे. शिकायत में वैभव गहलोत की पत्नी समेत कई के नाम शामिल हैं.